पटना : दस हजार आबादी को पांचवें दिन मिली राहत
पटना सिटी : वार्ड 66 के चौक सनातन धर्म सभा भवन में स्थित बोरिंग पंप पांच दिनों के बाद मंगलवार को केबुल बदल कर चालू कर दिया. पांच दिनों वार्ड 66 व 65 के दर्जनभर मुहल्लों में रहने वाली दस हजार आबादी को राहत मिली है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने […]
पटना सिटी : वार्ड 66 के चौक सनातन धर्म सभा भवन में स्थित बोरिंग पंप पांच दिनों के बाद मंगलवार को केबुल बदल कर चालू कर दिया. पांच दिनों वार्ड 66 व 65 के दर्जनभर मुहल्लों में रहने वाली दस हजार आबादी को राहत मिली है.
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि बिजली केबुल को बदल बोरिंग चालू कर दिया गया. बोरिंग बंद रहने से चौक, हीरानंद शाह की गली, मिरचाई गली, कठौतिया गली, फुलौड़ी गली, बंदरिया गली, महाराज घाट, मच्छरट्टा, केशव राय गली, घघा गली, चौधरी गली समेत जुड़े दर्जनभर से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या बनी थी.