पटना : मसूद का वैश्विक आतंकी घोषित होना पीएम की कूटनीतिक जीत : सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उरी और पुलवामा के आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति काफी सफल रही है. इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान जहां दुनिया में अलग-थलग पड़ गया, वहीं चार बार से मसूद को बचाने के लिए वीटो का प्रयोग करने वाले चीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:24 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उरी और पुलवामा के आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति काफी सफल रही है. इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान जहां दुनिया में अलग-थलग पड़ गया, वहीं चार बार से मसूद को बचाने के लिए वीटो का प्रयोग करने वाले चीन को भी अंत में अपना स्टैंड बदलने के लिए बाध्य होना पड़ा.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक वैश्विक दबाव के आगे ही मजबूर होकर पाकिस्तान को उसके एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले पाक सीमा में गिरफ्तार भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को 48 घंटे के अंदर रिहा करने के लिए बाध्य होना पड़ा. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का मजाक उड़ाने वालों को तब मुंह की खानी पड़ी, जब यूएइ के क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘जायद मेडल’ से सम्मानित किया.
पाकिस्तान के बहिष्कार के बावजूद यूएइ की राजधानी आबूधाबी में 1969 में गठित 57 इस्लामिक देशों के संगठन ओआइसी में पहली बार भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया.

Next Article

Exit mobile version