पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा आतंकी मसूद अजहर को ‘साहब’ बोलने के बाद बिहार में सियासत गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी जिस दल से जुड़े हुए हैं, वहां आतंकवादियों को ‘साहब’ ही कहा जाता है. इसलिए जीतनराम मांझी ने अगर आतंकी मसूद अजहर को ‘साहब’ कह दिया है, तो बहुत आश्चर्य की बात नहीं है.
इसके बाद जीतनराम मांझी ने पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह के बयानों को भाषाई आतंकवाद करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘अगर साध्वी प्रज्ञा बोलती हैं, जिस तरह से, हत्या के सिलसिले में उनको कारावास हो चुका है और बीमारी के नाम पर उनको जमानत मिली है और वो चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, गिरिराज सिंह भी कुछ इसी ढंग से बोलते हैं, जो उनके अनुसार नहीं चलेगा, उनको पाकिस्तान भेज दिया जायेगा. तो कहने का मतलब है कि ये सब भी आतंकवाद का ही हिस्सा है.’
Jitan Ram Manjhi, Former Bihar CM: Hum kehte hai ki ye bhashai atankwad hai, agar Sadhvi Pragya bolti hai jis tarah se, ek hatya ke silsile mein unko karawas ho chuka hai aur bimari ke nam pe unko bail diya gaya hai aur wo chunav lad rahi hai. pic.twitter.com/vz2M5XMiwl
— ANI (@ANI) May 3, 2019
Jitan Ram Manjhi, Former Bihar CM: Phir Giriraj Singh bhi kuch bolte hai isi dang ke jo unke anusar nahi chalega unko Pakistan bhej diya jayenga. To kehne ka matlab ye sab bhi atankwad ka part hai. https://t.co/yLPfsOzn2y
— ANI (@ANI) May 3, 2019