पटना : नाबालिग भांजी का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगा मामा, फिर…
पटना : फुलवारीशरीफ की 16 वर्षीया नाबालिग को उसके मामा ने पहले नौकरी कराने का प्रलोभन दिया और फिर उसकी पर्सनल फोटो की मांग कर दी. नाबालिग भांजी के इनकार करने पर डरा-धमका कर पर्सनल फोटो ले लिया. फिर उस फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 70 हजार रुपये […]
पटना : फुलवारीशरीफ की 16 वर्षीया नाबालिग को उसके मामा ने पहले नौकरी कराने का प्रलोभन दिया और फिर उसकी पर्सनल फोटो की मांग कर दी. नाबालिग भांजी के इनकार करने पर डरा-धमका कर पर्सनल फोटो ले लिया. फिर उस फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 70 हजार रुपये की मांग कर दी. युवती ने अंत में फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद महिला थाने की पुलिस को बुलाया गया और युवती का बयान दर्ज कराया गया. युवती ने ममेरे मामा रमेश कुमार के खिलाफ शिकायत की है.
सूत्रों के अनुसार, ममेरे मामा रमेश कुमार मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है. वह युवती के पटना के फुलवारीशरीफ आवास पर हमेशा आता था. इस दौरान उसने युवती को सरकारी नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाने लगा. युवती मामा की बातों में आ गयी, तो उसने एक दिन उससे पर्सनल फोटो मांग लिया. इस पर युवती ने बात नहीं मानी, तो एक दिन अकेला देख कर उसे धमकी दी और फिर पर्सनल आपत्तिजनक फोटो ले लिया. इसके बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने 70 हजार रुपये नहीं दिये, तो वह उसके फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. युवती के होश उड़ गये, क्योंकि वह सामान्य परिवार से थी और 70 हजार रुपये उसके लिए बड़ी रकम थी. इसके बाद अंत में उसने ममेरे मामा के खिलाफ फुलवारशरीफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी.