पटना : थम नहीं रही लालू परिवार की अंदरूनी कलह
पटना : लाल-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के कारण परिवार की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. सारण और जहानाबाद के पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उन्होंने खुली बगावत कर दी है. तेजप्रताप जहां राजद प्रत्याशी को हराने की अपील कर रहे हैं, वहीं उनके छोटे भाई व विधानसभा में विपक्ष […]
पटना : लाल-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के कारण परिवार की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. सारण और जहानाबाद के पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उन्होंने खुली बगावत कर दी है. तेजप्रताप जहां राजद प्रत्याशी को हराने की अपील कर रहे हैं, वहीं उनके छोटे भाई व विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पार्टी उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं.
टिकट बंटवारे को लेकर भी तेजप्रताप ने बगावत कर रखी है. तेजप्रताप जहानाबाद और शिवहर में अपना उम्मीदवार देना चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी नहीं सुनी. शिवहर में तेजप्रताप ने अंगेश को और जहानाबाद में चंद्रप्रकाश को लालू-राबड़ी मोर्चा के बैनर तले चुनाव मैदान में उतार दिया.
हालांकि, अंगेश का पर्चा खारिज हो जाने से वे मैदान से बाहर हो गये हैं. तेजप्रताप सारण से राजद प्रत्याशी और अपने ससुर चंद्रिका राय का भी विरोध कर रहे हैं. पहले तो उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन बाद में यूटर्न ले लिया. अब उन्होंंने सारण की जनता से चंद्रिका राय को वोट नहीं देने की अपील की है.