लोकसभा चुनाव : BJP का चुनाव कार्यालय खुलते ही लगा ताला, कार्यकर्ताओं ने लगाया उपेक्षा किये जाने का आरोप
फतुहा : फतुहा विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को शाम पटना साहिब के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्घाटन किया. लेकिन, उद्घाटन के बाद से ही चुनाव कार्यालय पर ताला लटक गया है. चुनाव कार्यालय पर ताला लटक जाने से कार्यकता निराश हो गये हैं. पार्टी से लंबे समय से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने […]
फतुहा : फतुहा विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को शाम पटना साहिब के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्घाटन किया. लेकिन, उद्घाटन के बाद से ही चुनाव कार्यालय पर ताला लटक गया है. चुनाव कार्यालय पर ताला लटक जाने से कार्यकता निराश हो गये हैं.
पार्टी से लंबे समय से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है. वहीं, एनडीए के घटक दल के कार्यकता भी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को कार्यालय के उद्घाटन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला पार्षद सदस्य सुधीर कुमार यादव जैसे स्थानीय भाजपा के कद्दावर नेता अनुपस्थित दिखें, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का सर्मथक बताकर भी उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है. इससे फतुहा विधानसभा में भाजपा की चुनावी नैया पार होना आसान नहीं है. फतुहा विधानसभा सीट पर भी राजद का कब्जा है और यहां से भाजपा चुनाव में आपसी खींचतान से नुकसान उठाना पड़ सकता है.