पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने खानकाह में चादरपोशी कर मांगी दुआ

पटना सिटी: सिने अभिनेता व पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को खानकाह मुनएमिया दरगाहशरीफ मीतन घाट, खानकाह वारगाहे-ए-इश्क तकियाशरीफ मीतन घाट व खाजेकलां स्थित खानकाह हुसैनिया में दुआ पढ़ने व आशीष लेने पहुंचे. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से मिले और दुआ मांगी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 10:19 PM

पटना सिटी: सिने अभिनेता व पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को खानकाह मुनएमिया दरगाहशरीफ मीतन घाट, खानकाह वारगाहे-ए-इश्क तकियाशरीफ मीतन घाट व खाजेकलां स्थित खानकाह हुसैनिया में दुआ पढ़ने व आशीष लेने पहुंचे. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से मिले और दुआ मांगी.

इसके बाद वे वारगाहे-ए-इश्क तकियाशरीफ पहुंचे जहां पर गद्दीनशीं सैयद सैयद शाह आमिर शाहिद के साथ मजार पर चादरपोशी की और दुआ मांगी. इस दरम्यान खानकाह की ऐतिहासिकता से मो आफताब अहमद व सैफ अली ने अवगत कराया. इसके बाद वे खाजेकलां स्थित खानकाह पहुंचे . जहां दुआ मांगने के बाद वे वापस लौट गये.

सिने अभिनेता के साथ कांग्रेस नेता परवेज अहमद, सुजीत कसेरा, राजद के प्रदेश महासचिव शिव मेहता, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, बलराम चौधरी, मो जावेद, डॉ एकबाल अहमद, सुजीत कसेरा, हनीफ शेख, मो हसीन, आसिम सिद्दीकी, शारीफ अहमद रंगरेज आदि थे. मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे सजदा करने आये हैं, राजनीतिक बातें यहां नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version