पटना : संत जेवियर में एडमिशन के नाम पर ठगे 1.70 लाख
पटना : संत जेवियर स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी की गयी है. ठगी करने वाले ने खुद को डीएम कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनाती की बात कही थी. एडमिशन के पहले 20 हजार रुपये लिया और फिर 1.5 लाख रुपये बैंक एकाउंट में लिया था. पैसा […]
पटना : संत जेवियर स्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी की गयी है. ठगी करने वाले ने खुद को डीएम कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनाती की बात कही थी. एडमिशन के पहले 20 हजार रुपये लिया और फिर 1.5 लाख रुपये बैंक एकाउंट में लिया था. पैसा लेने के बाद स्कूल के नाम से एक फर्जी रसीद तैयार किया और उस पर 43,100 रुपये की प्राप्ति दिखाकर बच्चे के अभिभावक को दे दिया और बताया था कि एडमिशन हो गया है, चार मई से बच्चे को स्कूल भेजें.
लेकिन शनिवार को जब अभिभावक बच्चे को लेकर स्कूल गया तो पता चला कि एडमिन ही नहीं हुआ है. रसीद को स्कूल में दिखाया तो उसे फर्जी बताया गया. इसके बाद कंकड़बाग के रहने वाले ईशान ने सब्जीबाग के रहने वाले आरोपित राजेश सिन्हा के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ईशान किसी काम से पिछले दिनाें डीएम कार्यालय गया हुआ था. इस दौरान राजेश सिन्हा से उसकी मुलाकात हुई. ईशान ने भांजे के एडमिशन का जिक्र किया.
उसने बताया कि संत जेवियर में उसने एडमिशन के लिए फॉर्म डाला है लेकिन एडमिशन नहीं हो पाया है. इस पर राजेश सिन्हा ने कहा कि वह डीएम कार्यालय में ही लिपिक है. उसने एडमिशन करा देने की बात कही. इसके लिए 1 अप्रैल को संते जेवियर के गेट पर बुलाकर 20 हजार रुपये लिया. इसके बाद 4 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये एकाउंट में मंगा लिया था.