दानापुर : जनता भाजपा को सबक सिखायेगी: राबड़ी देवी

दानापुर : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी पुत्री व राजद प्रत्याशी डाॅ मीसा भारती के पक्ष में शनिवार को दानापुर के कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे. खगौल, गाड़ीखाना, सरारी, मखदुमपुर, शिवाला, उड़ान टोला, उसरी, हथियाकांध आदि इलाकों में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ राजद के वरिष्ठ नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 5:45 AM

दानापुर : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी पुत्री व राजद प्रत्याशी डाॅ मीसा भारती के पक्ष में शनिवार को दानापुर के कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगे. खगौल, गाड़ीखाना, सरारी, मखदुमपुर, शिवाला, उड़ान टोला, उसरी, हथियाकांध आदि इलाकों में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव, विधायक डॉ रामानंद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, हम के नेता रवि भूषण उर्फ बेला यादव, राजद नेता रामपन्नी सिंह यादव, रेयाज अहमद, विनय यादव , पूर्व वार्ड पार्षद अजय यादव , राकेश यादव, रवि राज गुप्ता, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार , नप के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव, संजय यादव, प्रमुख सुनील राय , सत्यानंद यादव, पप्पू यादव, दीनानाथ यादव, मो इस्माल , नवाब आलम, मुखिया रवींद्र सिंह आदि थे.

श्रीमती राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जवानों की शहादत पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सूबे के लोग इस बार भाजपा को सबक सिखायेंगे और उसकी जुमलेबाजी को आईना दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए मंदिर निर्माण का मुद्दा अब समाप्त हो गया है.

Next Article

Exit mobile version