दानापुर : बैनर में अपना नाम व फोटो नहीं देख भड़के तेजप्रताप, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की मौजूदगी में हुआ हंगामा
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप वापस जाओ के नारे लगाये दानापुर : रविवार को हाथीखाना मोड़ पर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के राजद के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे थे.चुनाव कार्यालय में लगे बैनर में अपना नाम व फोटो […]
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप वापस जाओ के नारे लगाये
दानापुर : रविवार को हाथीखाना मोड़ पर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के राजद के प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे थे.चुनाव कार्यालय में लगे बैनर में अपना नाम व फोटो नहीं देख कर तेजप्रताप यादव भड़क गये.
न्यूज चैनल के एक रिपोर्टर से उलझते हुए वीडियो फुटेज मिटाने को कहते हुए कैमरा व मोबाइल बंद करने को कहा. साथ ही स्थानीय नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनायी. इससे थोड़ी देर के लिए चुनाव कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. जब बीच- बचाव करने नगर पर्षद उपाध्यक्ष राज किशोर यादव पहुंचे तो वे और भड़क गये.
तेजप्रताप ने राज किशोर यादव पर परिवार में मतभेद कराने का आरोप लगाया और उनसे व कार्यकर्ताओं से भी उलझ गये. इस दौरान एक कार्यकर्ता पर हाथ चला दिया और उसे धक्का देते हुए अपने बाउंसरों को उसे मारने के लिए कहा. इससे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और तेजप्रताप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गये.
इससे करीब आधा घंटा तक उद्घाटन समारोह रुका रहा. हंगामे को देख समारोह में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अवाक रह गयीं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाहर तेजप्रताप को देखकर राजद कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप वापस जाओ के नारे लगाये.