पटना : पति सहित महिला दारोगा पर केस, बहन के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

पटना : महिला दारोगा पार्वती कुमारी के बहन के बेटे प्रशांत कुमार के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया है. पीड़ित युवती के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें प्रशांत के दाेस्त अमन को भी आरोपित बनाया गया है. इसके अलावा प्रशांत का बचाव करने, मामले का दबाने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 6:26 AM
पटना : महिला दारोगा पार्वती कुमारी के बहन के बेटे प्रशांत कुमार के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया है. पीड़ित युवती के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें प्रशांत के दाेस्त अमन को भी आरोपित बनाया गया है.
इसके अलावा प्रशांत का बचाव करने, मामले का दबाने, पीड़िता को धमकाने के आरोप में महिला दाराेगा पार्वती और उसके पति पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सिटी एसपी मध्य पीके दास का कहना है कि इस मामले के किसी भी दोषी का बख्शा नहीं जायेगा. कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
नशीला पदार्थ पिलाकर महिला दारोगा के आवास पर हुआ था रेप : दरअसल नौबतपुर की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया था कि आलमगंज में महिला दारोगा के आवास पर उसका रेप हुआ था. घटना 28 नवंबर 2018 की थी.
पीड़िता का कहना है कि महिला दारोगा ने अपने आवास पर बुलाया था. इस दौरान उसके बहन के बेटे प्रंशात ने उसे पानी देने के बहाने नशीला पदार्थ पिला दिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस केस को लेकर पीड़िता छह महीने से चक्कर लगा रही है लेकिन केस दर्ज नहीं हो रहा था. आरोप है कि पार्वती कुमारी और उसका पति केस दर्ज नहीं कराने का दबाव बना रहे थे.
उधर प्रशांत ने अपने दोस्त अमन को पीड़िता का नंबर दे दिया था. इस पर अमन उसे परेशान करता था. अब इस मामले में महिला थाने की पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. इसके अलावा प्रशांत के दोस्त, महिला दारोगा पार्वती, उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
युवती के साथ दुबारा हुआ था रेप
दरअसल नौबतपुर की रहने वाली युवती ने गांव के ही रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वर्ष 2017 में युवती ने यह आरोप लगाया था. इस मामले में महिला थाने में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच महिला दारोगा पार्वती कुमारी कर रही थी. इसी जांच के सिलसिले में केस डायरी दिखाने के लिए महिला दारोगा ने अपने आवास पर पीड़िता को आलमगंज में बुलाया था.
पीड़िता का आरोप था कि इसी दौरान दारोगा के बहन के लड़के प्रशांत ने उसके साथ रेप किया. जबकि इस घटना के संबंध में पार्वती कुमारी का कहना है कि पीड़िता और प्रशांत के बीच प्रेम संबंध थे, दोनों अच्छे दाेस्त थे, इसके अलावा उसने कहा कि प्रशांत को उन्होंने अपने घर से भगा दिया है.

Next Article

Exit mobile version