Advertisement
फुलवारीशरीफ : पिता से परेशान होकर बेटी ने की खुदकुशी की कोशिश
मौके पर पहुंच बड़ी बहन ने बचायी जान थाना पहुंच कर पुलिस से लगायी पिता को सही राह पर लाने की गुहार फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने में सोमवार की देर रात दो बहनों ने आकर अपने ही पिता द्वारा ढाये जा रहे जुल्मों सितम की दास्तान सुनायी, तो पुलिस भी दंग रह गयी . बेटियों […]
मौके पर पहुंच बड़ी बहन ने बचायी जान
थाना पहुंच कर पुलिस से लगायी पिता को सही राह पर लाने की गुहार
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने में सोमवार की देर रात दो बहनों ने आकर अपने ही पिता द्वारा ढाये जा रहे जुल्मों सितम की दास्तान सुनायी, तो पुलिस भी दंग रह गयी .
बेटियों ने बताया कि उनके पिता फुलवारीशरीफ के एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. मां कई साल पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गयी है. इसके बाद से दोनों बहनों की जिंदगी नरक- सी हो गयी है. मां के फरार हो जाने के बाद पिता की मनमानी बढ़ती चली गयी. दोनों बेटियों ने बताया कि उनके पिता केवल छोटे भाई को ही प्यार- दुलार देते हैं. बेटियों के साथ भेदभाव करते हैं . पिता की भेदभाव भरे कारनामों से तंग आकर छोई बेटी सोमवार की देर रात घर से निकली और ट्रेन से कट कर जान देने जा रही थी.
इसी बीच इसकी जानकारी बड़ी बहन को हो गयी. बड़ी बहन भी नया टोला इलाके में अपने ससुराल में थी, उसे पता चला की छोटी बहन जान देने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गयी है तो वह दौड़ी-दौड़ी रेलवे ट्रैक के पास पहुंची, तो देखा कि बहन ट्रैक पर खड़ा होकर ट्रेन आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद उसने ट्रैक पर से खींच कर अपनी छोटी बहन को बचाया और थाना पहुंची. दोनों बहनों के आंसुओं के देख पुलिस वालों का कलेजा पसीज गया . पुलिस मामले का समाधान निकालने का आश्वासन देकर घर जाने को कहते रहे फिर भी दोनों बहने थाना से जाने को तैयार नहीं हो रही थीं. देर रात तक थाने में यह हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement