पटना सिटी : एनएमसीएच में प्लास्टिक कूपन सिस्टम लाने पर हो रहा विचार

पटना सिटी : एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने जानकारी दी है कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए जल्द ही कूपन सिस्टम फिर से लागू होगा, इस दफा प्लास्टिक के कूपन लाने व काउंटर पर डिस्पले बोर्ड लगाने की योजना है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 9:24 AM
पटना सिटी : एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने जानकारी दी है कि मरीजों की भीड़ को देखते हुए जल्द ही कूपन सिस्टम फिर से लागू होगा, इस दफा प्लास्टिक के कूपन लाने व काउंटर पर डिस्पले बोर्ड लगाने की योजना है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर सोमवार को उपचार कराने आये मरीजों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में अफरा-तफरी मची रही.
इस दरम्यान मरीज आपस में बकझक व हंगामा की स्थिति बनती रही. सबसे अहम बात यह कि उमस रही गर्मी में बने शेड के छोटा पड़ने की स्थिति में कतार में धूप में खड़े रहने से गर्मी से व्याकुल मरीज व उनके परिजनों को परेशानी हो रही थी. सुबह आठ बजे से पंजीयन काउंटर के शेड के बाहर तक कतार लगी थी. इसी में कोई बीच कतार में आकर शामिल होने का प्रयास करता या फिर काउंटर के पास पहुंचने की चेष्टा करता, तो खड़े लोग हंगामा मचाते. कर्मियों ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में लगभग 2200 से अधिक मरीज का उपचार किया गया.
बढ़ेंगे पंजीयन काउंटर
इसमें नये 1660 व पुराने 520 मरीज उपचार कराने आये थे. जबकि 38 मरीजों को भर्ती किया गया. साथ ही शेड को भी विस्तारित किया जायेगा. इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर पंजीयन काउंटर की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है.
अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर सात कांउटर संचालित होता है. इसमें चार काउंटर नये मरीज के लिए, एक काउंटर अस्पताल के कर्मियों के लिए व एक काउंटर पुराने मरीजों के पुरजा का नवीनीकरण कार्य कराने के लिए है. इसके अलावा एक काउंटर इमरजेंसी में उपचार कराने आये मरीजों के लिए है.

Next Article

Exit mobile version