पटना : छिनतई गैंग के चार गिरफ्तार, सरगना धराया
पटना : राजधानी की सड़कों पर सरेराह मोबाइल फोन और सोने की चेन छीनने वाले गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने गैंग के सरगना बबलू उर्फ सर जी को भी गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी मध्य पीके दास ने बताया कि पकड़े के सभी पेशेवर अपराधी हैं. पकड़े गये चार लोगों […]
पटना : राजधानी की सड़कों पर सरेराह मोबाइल फोन और सोने की चेन छीनने वाले गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने गैंग के सरगना बबलू उर्फ सर जी को भी गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी मध्य पीके दास ने बताया कि पकड़े के सभी पेशेवर अपराधी हैं.
पकड़े गये चार लोगों में से तीन सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार लोगों में अमन कुमार के खिलाफ परसा बाजार थाने में 11 नवंबर 2018 को चोरी का मामला दर्ज हुआ था. अपराधी बबलू उर्फ सर जी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं.
वहीं शंकर प्रसाद को भी पटना रेल थाना द्वारा जेल भेजा जा चुका है. दरअसल इस गैंग ने 29 मार्च 2019 को रात में 9 बजे इको पार्क के पास बाइक पर सवार दाे अपराधियों द्वारा धनराज कुमार का मोबाइल फोन झपट लिया गया था. इस मामले में सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने गैंग को पकड़ने के बाद लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है.