25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रशिक्षण के साथ 12 को सेवा कर्मी करेंगे मतदान

9732 सेवा कर्मियों को करना है मतदान पटना : सेवा कर्मियों के साथ मतदान कार्य में लगे कर्मियों के मतदान के तारीख तय कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार दो तरह से किया जाना है. इसमें इलेक्ट्रानिकल […]

9732 सेवा कर्मियों को करना है मतदान
पटना : सेवा कर्मियों के साथ मतदान कार्य में लगे कर्मियों के मतदान के तारीख तय कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार दो तरह से किया जाना है. इसमें इलेक्ट्रानिकल ट्रांस्मीटेड पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया सेवा मतदाता यानी सेना व अद्धसैनिक बलों को मतदान करना है, जबकि मतदान कार्य में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट से किया जाना है.
पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 3166 व पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 6566 मतदान कर्मियों के साथ कुल 9732 सेवा कर्मियों को मतदान करना है. तीन मई को तीन बजे अपराह्न तक बैलेट भेज दिये गये हैं. वहीं 10 मई को 11:59 मिनट पूर्वाह्न तक सभी सेवा मतदाता संबंधित रिकार्ड ऑफिस से ई- बैलेट पेपर डाउनलोड करेंगे. ई-बैलेट पेपर डाउनलोड कर मतदान करके संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को लिफाफे में डाल कर भेज देना होगा. इस लिफाफे को मतदाता बिना डाक टिकट चिपकाए संबंधित आरओ को डाक से भेजना है.
प्रशिक्षण के साथ मतदान: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान कार्य में लगे कर्मी करेगें मतदान के पूर्व पहले प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र-12 भरकर जमा किया है जिसका मिलान मूल मतदाता सूची से करने के पश्चात सूची तैयार की गयी है. जो कर्मी या पदाधिकारी प्रपत्र-12 नहीं जमा कर पाये है द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान भी प्रपत्र-12 जमा करके पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे. पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान के लिए पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन के लिए कुल आठ केंद्र निर्धारित किया गया है.
यहां होगा मतदान
पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी, शहीद राजेन्द्र प्रसाद उ0मा0 विद्यालय गर्दनीबाग में 10 से 12 मई तक तक प्रशिक्षण प्राप्त करना व एवं द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना-अपना मतदान करना है. उसी तरह राजकीय बालिका उ0मा0 विद्यालय, गर्दनीबाग, राजकीय बालक उ0मा0 विद्यालय, शास्त्रीनगर, बीएन काॅलेजिएट में प्रशिक्षण के बाद 12 मई को मतदान करना है.
पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के लिए न्यू पुलिस लाइन, लोदीपुर, (बांस घाट) में 12 से 13 मई तक प्रशिक्षण प्राप्त करना व मतदान करना है. वहीं सेक्टर दंडाधिकारी एवं विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नौ मई को प्रशिक्षण प्राप्त करना व मतदान करना है. मतगणना के दिन सबसे पहले सेवा मत एवं पोस्टल मत की गिनती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें