13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP नेता के बयान पर बिहार में सियासी घमसान, चुनाव परिणाम के बाद RJD-JDU में भूचाल आने को लेकर वार-पलटवार

पटना : बीजेपी नेता राम माधव का बयान सामने आने के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गयी है. एक ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद भूचाल आने की बात कही है, वहीं, दूसरी ओर जेडीयू ने भी आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मतगणना के दिन […]

पटना : बीजेपी नेता राम माधव का बयान सामने आने के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गयी है. एक ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद भूचाल आने की बात कही है, वहीं, दूसरी ओर जेडीयू ने भी आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मतगणना के दिन 23 मई को वाकई भूचाल आयेगा. साथ ही कहा कि भूचाल का केंद्र बिंदु ‘आपका’ परिवार होगा. मालूम हो कि बीजेपी नेता राम माधव ने बयान दिया था कि चुनाव के बाद ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को सहयोगियों की जरूरत पड़े.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता राम माधव के बयान को लेकर मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि ‘बीजेपी के बड़े नेता कह रहे हैं कि बिना सहयोग के सरकार ही नहीं बना सकते हैं. मोदी जी कहते हैं कि हमारा गठबंधन महामिलावटी है. अब प्रधानमंत्री लिख कर दें कि वो चुनाव के बाद किसी भी गैर एनडीए पार्टी का सहयोग नहीं लेंगे.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोगों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 तारीख को भूचाल आयेगा. 23 मई के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे और बीजेपी-जेडीयू में लड़ाई तय है. ‘ये लोग’ डायनासोर की तरह ये लोग गायब होनेवाले हैं.

जेडीयू ने किया पलटवार

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने आरजेडी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘तेजस्वी जी, 23 मई को वाकई भूचाल आयेगा. लेकिन, उसका केंद्र बिंदु आपका परिवार होगा. चुनाव परिणाम आने के साथ ही देश एनडीए की जीत का गवाह बनेगा. लेकिन, बिहार की जनता आपके परिवार में टूट को देखेगा. जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपका परिवार ही दो फाड़ हो जायेगा. चुनाव प्रचार में जाने के लिए बड़े भाई को ही हेलीकॉप्टर में जगह नहीं दी गयी, वही भाई अपने हक के लिए आपसे टकरायेगा. भाई और बहन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चुनाव नतीजों के साथ सामने आ जायेगी. साथ ही कहा है कि 23 मई, 2019 की तारीख आप कभी नहीं भूल पायेंगे. क्योंकि, परिवार में शुरू हुआ संघर्ष पार्टी को कई टुकड़ों में बांट देगा. मालूम हो कि रविवार को तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को गोपालगंज और महाराजगंज में चुनावी सभा के लिए जाना था. लेकिन, हेलिकॉप्टर से जाने के लिए तेज प्रताप यादव को हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास ही नहीं दिया गया. छोटे भाई के साथ चुनाव प्रचार के लिए जाने के लिए बोर्डिंग पास नहीं मिलने पर तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट से बैरंग वापस लौट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें