पटना : बीजेपी नेता राम माधव का बयान सामने आने के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गयी है. एक ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद भूचाल आने की बात कही है, वहीं, दूसरी ओर जेडीयू ने भी आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा है कि मतगणना के दिन 23 मई को वाकई भूचाल आयेगा. साथ ही कहा कि भूचाल का केंद्र बिंदु ‘आपका’ परिवार होगा. मालूम हो कि बीजेपी नेता राम माधव ने बयान दिया था कि चुनाव के बाद ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को सहयोगियों की जरूरत पड़े.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता राम माधव के बयान को लेकर मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि ‘बीजेपी के बड़े नेता कह रहे हैं कि बिना सहयोग के सरकार ही नहीं बना सकते हैं. मोदी जी कहते हैं कि हमारा गठबंधन महामिलावटी है. अब प्रधानमंत्री लिख कर दें कि वो चुनाव के बाद किसी भी गैर एनडीए पार्टी का सहयोग नहीं लेंगे.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोगों की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 तारीख को भूचाल आयेगा. 23 मई के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे और बीजेपी-जेडीयू में लड़ाई तय है. ‘ये लोग’ डायनासोर की तरह ये लोग गायब होनेवाले हैं.
23 के बाद आएगा भूचाल, डायनासोर की तरह गायब होंगे BJP-JDU
बड़े BJP नेता कह रहे हैं कि बिना सहयोग के सरकार ही नहीं बना सकते हैं। मोदी जी कहते हैं हमारा महामिलावटी गठबंधन है। अब PM लिखकर दें कि वो चुनाव बाद किसी भी Non-NDA पार्टी का सहयोग नहीं लेंगे?https://t.co/yU3r5fTSYn
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2019
जेडीयू ने किया पलटवार
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने आरजेडी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘तेजस्वी जी, 23 मई को वाकई भूचाल आयेगा. लेकिन, उसका केंद्र बिंदु आपका परिवार होगा. चुनाव परिणाम आने के साथ ही देश एनडीए की जीत का गवाह बनेगा. लेकिन, बिहार की जनता आपके परिवार में टूट को देखेगा. जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपका परिवार ही दो फाड़ हो जायेगा. चुनाव प्रचार में जाने के लिए बड़े भाई को ही हेलीकॉप्टर में जगह नहीं दी गयी, वही भाई अपने हक के लिए आपसे टकरायेगा. भाई और बहन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चुनाव नतीजों के साथ सामने आ जायेगी. साथ ही कहा है कि 23 मई, 2019 की तारीख आप कभी नहीं भूल पायेंगे. क्योंकि, परिवार में शुरू हुआ संघर्ष पार्टी को कई टुकड़ों में बांट देगा. मालूम हो कि रविवार को तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को गोपालगंज और महाराजगंज में चुनावी सभा के लिए जाना था. लेकिन, हेलिकॉप्टर से जाने के लिए तेज प्रताप यादव को हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास ही नहीं दिया गया. छोटे भाई के साथ चुनाव प्रचार के लिए जाने के लिए बोर्डिंग पास नहीं मिलने पर तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट से बैरंग वापस लौट गये थे.
तेजस्वी जी, 23 मई को वाकई भूचाल आएगा। लेकिन उसका केंद्रबिंदु आपका परिवार होगा। चुनाव परिणाम आने के साथ देश एनडीए की जीत का गवाह बनेगा लेकिन बिहार की जनता आपके परिवार में टूट को देखेंगें। https://t.co/gh5qOp9ia0
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) May 7, 2019
तेजस्वी जी, 23 मई को आपका परिवार दो फाड़ हो जाएगा। जिस बड़े भाई को आपने चुनाव प्रचार के लिए हैलीकॉप्टर तक में जगह नहीं दी वही भाई परिवार में अपने हक़ के लिए आपसे टकराएगा। भाइयों और बहन के बीच बर्चस्व की लड़ाई चुनाव नतीजों के साथ सामने आ जायेगी। https://t.co/gh5qOp9ia0
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) May 7, 2019
तेजस्वी जी, 23 मई 2019 की तारीख़ आप कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि परिवार के अंदर से शुरू हुआ संघर्ष आपकी पार्टी को कितने टुकड़ों में बांट देगा इसका अंदाज़ा भी आप नहीं लगा सकते। राजद पर कब्ज़े की लड़ाई का इंतजार करिए। https://t.co/gh5qOp9ia0
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) May 7, 2019