11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : वैशाली में बुद्ध सम्यक संग्रहालय के निर्माण की रफ्तार धीमी

वैशाली : वैशाली में मिली भगवान बुद्ध की अस्थियों को वहां एक संग्रहालय बना कर सहेजने की प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चल रही है. हालांकि, इसका काम पिछले छह वर्षों से जारी है. बिहार सरकार से इस संबंध में पटना हाईकोर्ट के सात दिसंबर, 2010 के फैसले को एक साल में लागू करने की […]

वैशाली : वैशाली में मिली भगवान बुद्ध की अस्थियों को वहां एक संग्रहालय बना कर सहेजने की प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चल रही है. हालांकि, इसका काम पिछले छह वर्षों से जारी है. बिहार सरकार से इस संबंध में पटना हाईकोर्ट के सात दिसंबर, 2010 के फैसले को एक साल में लागू करने की अपेक्षा थी. संग्रहालय के लिए 72 एकड़ जमीन भी अधिग्रहित की गयी. लेकिन, अदालत के फैसले के करीब नौ वर्ष बाद भी संग्रहालय का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में 315 करोड़ रुपये की लागत से 72 एकड़ क्षेत्र में निर्मित होनेवाले बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय वैशाली एवं स्मृति स्तूप का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया. बुद्ध की अस्थियां 1958 में हुई खुदाई में वैशाली से प्राप्त हुई थीं और फिलहाल उन्हें पटना के संग्रहालय में रखा गया है. वैशाली वह स्थान है, जहां बुद्ध ने पहली बार संघ में महिलाओं को प्रवेश दिया था.

बिहार सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, फरवरी 2013 में राज्य कैबिनेट ने संग्रहालय का निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. भूमि अधिग्रहण एवं अन्य तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की योजना के अनुसार, बुद्ध संग्रहालय के अलावा इस स्थान पर पत्थर का एक स्तूप बनाया जायेगा. संग्रहालय में भगवान बुद्ध के गृह त्याग, बुद्ध की मौसी गौतमी के साथ पहली बार संघ में महिलाओं के प्रवेश (प्रवज्या), भगवान बुद्ध और महान नृत्यांगना आम्रपाली समेत उनके जीवन के विविध प्रसंगों पर आधारित भित्ति चित्र, प्रतिकृतियां एवं पुरातात्विक महत्व की वस्तुएं रखी जायेंगी.

पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एवं वैशाली के पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने बताया कि वैशाली में संग्रहालय स्थापित करने की जनाकांक्षा और अदालत का निर्णय सर्वोपरि है. इसके लिए 72 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है. इसके तहत पत्थर का स्तूप बनाया जायेगा और यह कार्य आईआईटी की देखरेख में कराने का प्रस्ताव है.

इस मामले में एक स्थानीय व्याख्याता डॉ रामनरेश राय की अगुआई में कुछ प्रबुद्ध लोगों ने 2008 में पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर अदालत ने सात दिसंबर, 2010 को फैसला सुनाते हुए वहां संग्रहालय और बौद्ध केंद्र की स्थापना करने को कहा था. वैशाली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का एक छोटा संग्रहालय है, लेकिन वहां टेराकोटा की कुछ वस्तुओं तथा सिक्कों के कुछ सांचों को ही प्रदर्शन के लिए रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें