ICSE, ISC Result 2019 : 12वीं में पटना की अनुष्का और 10वीं में वरुनी, शांभवी व हर्षित बने स्टेट टॉपर

पटना: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सीआइएससीइ) ने मंगलवार को वर्ष 2019 मार्च में आयोजित इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. 12वीं में पटना (बांकीपुर) के सेंट जोसेफ कान्वेंट हाइस्कूल की अनुष्का देश गुप्ता 99 फीसदी अंक हासिल करके बिहार टॉपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 4:57 PM

पटना: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सीआइएससीइ) ने मंगलवार को वर्ष 2019 मार्च में आयोजित इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. 12वीं में पटना (बांकीपुर) के सेंट जोसेफ कान्वेंट हाइस्कूल की अनुष्का देश गुप्ता 99 फीसदी अंक हासिल करके बिहार टॉपर बनी हैं. जबकि, दसवीं में बिहार टॉपर पटना के सेंट जोसेफ की वरुणी वत्स, पटना दीघा की ही डाॅन बास्को अकादमी की शांभवी सिंह और बांका सेंट जोसेफ स्कूल के हर्षित राज बिहार के टॉपर बने हैं. इन सभी को 99 फीसदी (495) अंक मिले हैं.

आइएससी कक्षा 12वीं में बिहार के टॉपर्स में दूसरा स्थान भागलपुर स्थित माउंट असिसि स्कूल के तिलक भारद्वाज और पटना के बांकीपुर स्थित सेंट जोसेफ कान्वेंट हाइस्कूल की श्रेया अग्रवाल ने हासिल किया है. इन दोनों को क्रमश: 98.75 और 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं. आइसीएसइ 10वीं में बिहार टॉपर्स में दूसरा स्थान बांका स्थित जगतपुर के सेंट जोसेफ स्कूल की इशा रानी ने बनाया. उन्हें 98.80 फीसदी (494) अंक मिले हैं. बिहार की थर्ड टॉपर के रूप में भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल के साक्षी डोकानिया और शांभवी शंकर ने स्थान बनाया. इन दोनों को 98.60 (493) फीसदी अंक हासिल मिले.

10वीं और 12वीं में 98 फीसदी से अधिक बच्चे हुए पास
बिहार में दसवीं कक्षा का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा. जबकि, 12वीं में बिहार के 98.30 फीसदी बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. 10वीं में 4084 (2640 लड़के और 2164 लड़कियां) और 12वीं में 1056 (393 लड़के एवं 663 लड़कियां) बच्चों ने परीक्षा दी थी.

Next Article

Exit mobile version