पटना : मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट, पारा 43 डिग्री के पार, अभी लू की गिरफ्त में रहेगी राजधानी

पटना : राजधानी पटना अगले पांच दिन लू (हीट वेव) की गिरफ्त में रहेगा. इन दिनों दिन के उच्चतम तापमान का औसत 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इधर, मंगलवार को शहर लू के थपेड़ों की गिरफ्त में रहा. इस दौरान हवा की आर्द्रता 8 फीसदी तक सिमट गयी. उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 5:53 AM
पटना : राजधानी पटना अगले पांच दिन लू (हीट वेव) की गिरफ्त में रहेगा. इन दिनों दिन के उच्चतम तापमान का औसत 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इधर, मंगलवार को शहर लू के थपेड़ों की गिरफ्त में रहा. इस दौरान हवा की आर्द्रता 8 फीसदी तक सिमट गयी. उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने लू के संदर्भ में अलर्ट भी जारी किया है.
शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइएमडी पटना के मुताबिक पटना शहर में दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
एक बजे के आसपास शहर का एम्बिएंट तापमान (एक खास समय में उच्चतम तापमान) 44 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. आसमान बादलों से मुक्त रहा. लिहाजा दिन का सोलर रेडियेशन पांच सौ वाट्स प्रति सेकेंड प्रति वर्ग मीटर से ऊपर पार कर गया. इस वजह से हीट वेव अधिक पीड़ादायी महसूस हुआ. इस हीट को घातक बनाने में ओजोन का योगदान भी रहा. दरअसल अक्षय तृतीया की वजह से अपराह्न तीन बजे के बाद बाजार में वाहनों की संख्या सड़क पर अधिक रही. इसकी वजह से लू और अधिक खतरनाक हो गयी. ओजोन की यह मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही, जो उसकी उच्चतम मात्रा से अधिक है. दरअसल ओजोन की बढ़ी मात्रा से गर्मी में सांस लेना भी कठिन प्रतीत होता है. सिर भारी हो जाता है. लू देर शाम छह बजे तक महसूस की गयी.
शहर हो गया बेहाल
शहर में लू की तपिश से लोग खासे परेशान रहे. लोग बड़ी मजबूरी के चलते ही घर से निकले. हड़ताली मोड़ के पास सामान्य दिनों में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक 90 सेकेंड में 300 से 400 से अधिक वाहन निकलते हैं. आज इसी समय वाहनों के गुजरने का अनुपात एक चौथाई से भी कम रहा. हालात ऐसे बने कि गर्मी की वजह से परेशान ट्रैफिक कर्मी भी छांव तलाशते दिखे. पूरे शहर में मंगलवार को दिन में जाम की स्थिति दिखाई नहीं दी.
डॉक्टरों की सलाह, सीधी धूप में न निकलें, लू से बचें
पटना : चिलचिलाती गर्मी में सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. बुरी तरह से तन को झुलसा रहे मौसम में हीट स्ट्रोक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. डॉक्टरों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी, मट्ठा, पना, जल जीरा आदि पीकर चलें. जिससे शरीर में पानी की कमी न हो, हो सके तो पानी साथ लेकर चलें.
वहीं गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि तेज गर्मी पड़ने के साथ लू चलने लगी है. लू हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे बचने के लिए लोगों को धूप में निकलने से पहले सिर और कान को कपड़े से अच्छी तरह ढंक लें. पानी अधिक मात्रा में पीएं, नर्म सूती कपड़े का ही उपयोग करें ताकि हवा और कपड़े पसीना सोखते रहे.

Next Article

Exit mobile version