निगरानी ने छपरा में एक इंजीनियर व एक क्लर्क को रिश्वत लेते दबोचा
पटना : निगरानी विभाग ने छपरा जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर मौजूद बिजली विभाग के दो इंजीनियरों को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एक ही दिन हुई है. पहले छपरा के तेलपा सेक्शन की अापूर्ति शाखा के जूनियर इंजीनियर जयनंदन कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. इसकी […]
पटना : निगरानी विभाग ने छपरा जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर मौजूद बिजली विभाग के दो इंजीनियरों को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एक ही दिन हुई है. पहले छपरा के तेलपा सेक्शन की अापूर्ति शाखा के जूनियर इंजीनियर जयनंदन कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
इसकी निशानदेही पर यह पता चला कि छपरा पश्चिमी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार को भी 45 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दिया जाना है.
परंतु रिश्वत के रुपये पत्राचार लिपिक सरोज के माध्यम से उन तक पहुंचना था. इसी क्रम में निगरानी की विशेष टीम ने लिपिक सरोज को भी 45 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया गया.
मिली थी शिकायत
इनके बारे में छपरा निवासी मयंक शेखर चंचल ने निगरानी को शिकायत की थी. बिजली का कनेक्शन देने और ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए घूस के ये रुपये लिये जा रहे थे.
इनसे कार्यपालक अभियंता ने 50 हजार और कनीय अभियंता ने 20 हजार रिश्वत की मांग की थी. इस मामले की जांच करने पर निगरानी ने इसे सही पाया, जिसके बाद ट्रैप की यह कार्रवाई की गयी है.