Advertisement
पटना में अक्षय तृतीया के अवसर पर 90 करोड़ रुपये की हुई धनवर्षा
सुबोध कुमार नंदन पटना : राजधानी में अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में जमकर धनवर्षा हुई. पूरे दिन 90 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. भीषण गर्मी और लू चलने के बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं रहा. ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, ऑटोमोबाइल मार्केट गुलजार रहा. महंगाई को दरकिनार कर ग्राहकों ने मंगलवार को जमकर […]
सुबोध कुमार नंदन
पटना : राजधानी में अक्षय तृतीया के मौके पर बाजार में जमकर धनवर्षा हुई. पूरे दिन 90 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. भीषण गर्मी और लू चलने के बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं रहा. ज्वेलरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, ऑटोमोबाइल मार्केट गुलजार रहा. महंगाई को दरकिनार कर ग्राहकों ने मंगलवार को जमकर खरीदारी की. शाम के बाद शो-रूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राहकों को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा. सबसे अधिक भीड़ ज्वेलरी शोरूम में देखने को मिली.
बेहतर रहा सर्राफा कारोबार : ज्वेलरी शोरूम की मानें तो ऑफर और छूट के कारण अक्षय तृतीया पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ.
पिछले साल 45 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ था. फ्रेजर रोड तनिष्क के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल का कहना है कि अगर चुनाव नहीं होता तो यह आंकड़ा 60 करोड़ रुपये से अधिक का होता. वहीं पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार कहते हैं कि अक्षय तृतीया के मौके पर ज्वेलरी खरीदने का क्रेज बढ़ा है. इसका सर्राफा कारोबार पर अच्छा असर देखने को मिला है.
पिछले साल की तुलना में 10-15 फीसदी ग्रोथ है. इससे देखते हुए कहा जा सकता है कि पटना और इसके आसपास 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. सर्राफा कारोबार में ब्रांडेड कंपनियों की हिस्सेदारी 70 फीसदी से अधिक रही. वहीं डायमंड के गहने की बिक्री में इजाफा देखने को मिला. ज्वेलरी में तनिष्क के फ्रेजर रोड शोरूम से सबसे महंगा डायमंड सेट 15 लाख रुपये का जबकि सोने का सेट 12 लाख रुपये का बिका.
सोने के बाद सबसे अधिक कारोबार इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हुआ
सोने के बाद सबसे अधिक कारोबार इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में हुआ. आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह के अनुसार 25 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है.
इसमें सबसे अधिक बिक्री एसी, कूलर,फ्रिज, टीवी और वाशिंग मशीन की रही. बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सचिन चंद्रा के मुताबिक अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने फ्लैट की भी बुकिंग करायी. लगभग चार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. चंद्रा के अनुसार अगर रेरा जैसी समस्या बिल्डर्स के पास नहीं होती तो और अच्छा कारोबार होता. प्रोजेक्ट होते हुए भी रियल एस्टेट कंपनियां बुकिंग नहीं कर पायीं.
सबसे अधिक कारोबार सर्राफा बाजार में 50 करोड़ तथा इलेक्ट्राॅनिक्स बाजार में 25 करोड़ रुपये का
सर्राफा कारोबार में ब्रांडेड कंपनियों की हिस्सेदारी 70 फीसदी से अधिक की रही
चुनाव का असर मार्केट पर देखने को मिला भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने की खरीदारी
ऑटो मोबाइल में छह करोड़ का कारोबार
ऑटो मोबाइल शो रूम के प्रबंधकों की मानें तो लगभग छह करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इसमें तीन करोड़ बाइक मार्केट में और लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक की कार की बिक्री हुई. किरण ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि जिन ग्राहकों ने पहले बुकिंग करायी थी. आज उनकी डिलिवरी की गयी.
धनतेरस की तरह अक्षय तृतीया पर कार की उतनी बिक्री नहीं होती है. लेकिन धीरे-धीरे क्रेज बढ़ रहा है. देनी टीवीएस के प्रमुख अमरजीत सिंह के अनुसार पटना शहर के आसपास सभी कंपनी को मिलकर लगभग 250 बाइक की बिक्री हुई है. जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें प्रीमियम बाइकों की बिक्री अधिक हुई है.
बाजार पर चुनाव का असर
पटना थोक वस्त्र व्यवसायी संघ के सदस्य राजेश माखरिया कहते हैं कि बाजार पर चुनाव का असर है. कारोबार संतोषजनक नहीं रहा. एक अनुमान का तीन करोड़ रुपये अधिक का कारोबार हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी कम रहा.
इसके अलावा अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने गोल्ड इटीएफ के माध्यम से भी सोना खरीदा. मगध स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार झुनझुनवाला के अनुसार दो करोड़ से अधिक रुपये का कारोबार शेयर बाजार में हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement