पटना : डायनासोर की तरह गायब हो जायेंगे भाजपा व जदयू : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा है कि 23 मई के बाद भाजपा- जदयू वाले डायनासोर की तरह गायब हो जायेंगे. भाजपा वाले हार मानने लगे हैं. चुनाव परिणाम के बाद भाजपा में भूचाल आयेगा. उन्होंने कहा कि कोई ठीक नहीं है नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे. भाजपा जदयू […]
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा है कि 23 मई के बाद भाजपा- जदयू वाले डायनासोर की तरह गायब हो जायेंगे. भाजपा वाले हार मानने लगे हैं. चुनाव परिणाम के बाद भाजपा में भूचाल आयेगा. उन्होंने कहा कि कोई ठीक नहीं है नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे.
भाजपा जदयू में लड़ाई होना तय है. 23 मई के बाद नीतीश कुमार की पार्टी नहीं रहेगी. डायनासोर की तरह ये लोग गायब होने वाले हैं. इधर, तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी शुतुरमुर्ग बन गये हैं. उनको समझ नहीं आ रहा है कि गर्दन छिपा लेने से आंधी थोड़े ही निकल जायेगी. आंधी में उनका सफाया हो जायेगा.