पटना : पीयू की 12 से 20 मई तक सारी परीक्षाएं स्थगित
लोकसभा चुनाव को लेकर लिया गया निर्णय पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना विश्वविद्यालय की 12 मई से 20 मई तक की सारी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं. इसमें विवि के तहत होने वाली विभिन्न विषयों व कॉलेजों के नामांकन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट भी शामिल […]
लोकसभा चुनाव को लेकर लिया गया निर्णय
पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना विश्वविद्यालय की 12 मई से 20 मई तक की सारी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं. इसमें विवि के तहत होने वाली विभिन्न विषयों व कॉलेजों के नामांकन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट भी शामिल हैं. परीक्षाओं को लेकर नया शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. विवि प्रशासन ने यह निर्णय मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश के बाद लिया. जिला प्रशासन 13 से 19 मई तक पटना विश्वविद्यालय को चुनाव को लेकर अधिकृत कर लेगा.
कॉलेजों में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए लगेंगे टेंट : चुनाव के समय पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज व बीएन कॉलेज में बड़ी संख्या में चुनाव कर्मी, पुलिस कर्मी भी रहेंगे. कॉलेज में टेंट आदि भी लगेगा. चुनाव के दौरान कॉलेज ग्राउंड को पार्किंग के रूप में भी प्रयोग किया जायेगा. अस्थायी शौचालय आदि भी बनाये जायेंगे. भोजन आदि की व्यवस्था भी इन कर्मियों के लिए की जायेगी.
क्लास पहले से ही बंद, हॉस्टल भी खाली करने के निर्देश : परीक्षाओं को लेकर क्लास पहले से ही बंद हैं. कुछ एक पीजी व पीएचडी के क्लास चलते रहेंगे. जरूरत पड़ने पर आगे उनके संबंध में भी नोटिस जारी किये जायेंगे. हॉस्टल भी खाली करने का निर्देश विवि के द्वारा दिये जा चुके हैं. सिर्फ स्नातक फर्स्ट इयर व पीजी के सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ही बची हैं. बस इसी के छात्र हॉस्टलों में हैं.