पटना : आर ब्लॉक रेलवे ट्रैक पर मिला न्यू पुरंदरपुर के छात्र का शव
पटना : मंगलवार की सुबह आर ब्लॉक स्थित वाशिंग पीट के समीप रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना पटना जंक्शन जीआरपी को मिली. सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. शव के समीप एप्पल का मोबाइल मिला. इस मोबाइल का […]
पटना : मंगलवार की सुबह आर ब्लॉक स्थित वाशिंग पीट के समीप रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना पटना जंक्शन जीआरपी को मिली. सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. शव के समीप एप्पल का मोबाइल मिला.
इस मोबाइल का सिम निकाल कर जब दूसरे मोबाइल में लगाया गया तो लगातार फोन आने लगे. मृतक की पहचान जक्कनपुर के न्यू पुरंदरपुर के रहने वाले 18 वर्षीय अमन पांडेय के रूप में हुई. जीआरपी ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया.
रिजल्ट खराब होने से था चिंतित : शव की पहचान होते ही जीआरपी ने मृतक अमन पांडेय के पिता देशबंधु पांडेय से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी.
पिता को सूचना मिलते ही मृतक के माता-पिता पटना जंक्शन जीआरपी थाना पहुंचे. मृतक अमन के पिता ने बताया कि अमन सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा में दो अंक से फेल होने के बाद से चिंतित रह रहा था. सोमवार की शाम 6:30 बजे घर से यह कहकर निकला कि दो घंटे में आ जायेगा. देर रात्रि तक वह नहीं पहुंचा तो उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद था. कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को भी घटना की जानकारी दी.
ट्रेन से टकराने के कारण हुई है मौत : जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल मिला है, जिसका हेडफोन कान में लगा था. प्रथम दृष्टया ट्रेन से टकराने से मौत होना लगता है. यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सौंप दिया गया.