पटना : विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
400 शराब की बोतलें की गयीं बरामद पटना : दिल्ली से पटना होते हुए अलीपुर द्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से मंगलवार की सुबह 7:25 बजे जंक्शन पहुंची. जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन में जीआरपी की टीम ने औचक निरीक्षण किया, तो स्लीपर डिब्बे के एस-तीन कोच […]
400 शराब की बोतलें की गयीं बरामद
पटना : दिल्ली से पटना होते हुए अलीपुर द्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे की देरी से मंगलवार की सुबह 7:25 बजे जंक्शन पहुंची.
जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन में जीआरपी की टीम ने औचक निरीक्षण किया, तो स्लीपर डिब्बे के एस-तीन कोच से एक व्यक्ति दो बैग लिये उतरा. इसी दौरान पूछताछ व बैग की तलाशी की गयी, तो शराब से भरा बैग मिला. शराब मिलते ही फतुहा के गोविंदपुर के रहने वाले पिंटू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पिंटू चौधरी के बैग से 400 बोतल विदेशी शराब के साथ साथ चार केन बीयर के बोतल बरामद किया गया.
जब्त किये गये शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है. जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 400 शराब की बोतलें बरामद की गयीं. आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है.