पटना : छात्रा के यौनशोषण मामले में गठित की गयी एसआइटी
एसएसपी ने मामले का लिया संज्ञान पटना : पालीगंज में स्कूल संचालक पर छात्रा द्वारा लगाये गये यौन शोषण के आरोप के बाद एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले का संज्ञान लिया है. इसके लिए एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस इस केस को काफी गंभीरता से ले रही है. एसएसपी ने कहा कि मामले […]
एसएसपी ने मामले का लिया संज्ञान
पटना : पालीगंज में स्कूल संचालक पर छात्रा द्वारा लगाये गये यौन शोषण के आरोप के बाद एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले का संज्ञान लिया है.
इसके लिए एसआइटी का गठन किया गया है. पुलिस इस केस को काफी गंभीरता से ले रही है. एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है और जरूरत पड़ी तो वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जायेगा. लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. एसएसपी ने इस मामले की जांच रिपोर्ट डीएसपी पालीगंज मनोज कुमार से जल्द देने को कहा है.
अश्लील वीडियो और तस्वीर किया गया था वायरल
दरअसल पालीगंज के रहनेवाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के स्कूल संचालकों पर ही यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है की उनकी बेटी पालीगंज के एक निजी स्कूल में पढ़ती है. उसे पढ़ने में कमजोर कहकर कोचिंग में जाने की सलाह दी गयी थी.
कोचिंग भी स्कूल के शिक्षकों की ओर से ही चलाया जाता है. आवेदन में कहा है की स्कूल की सलाह पर जब उन्होंने अपनी बेटी को कोचिंग में भेजा तो वहां उसका अश्लील वीडियो और तस्वीर बनाकर वायरल कर दिया गया. पुलिस को दिये आवेदन में व्यक्ति ने स्कूल की प्राचार्या, स्कूल के निदेशक, तीन शिक्षिकाओं पर एफआइआर दर्ज किया गया है. शिक्षक पर परिजनों के द्वरा बहुत ही गंभीर आरोप लगाया गया है.