RJD परिवार में दो फाड़ पर तेज प्रताप ने किया ट्वीट, छोटे भाई तेजस्वी को बताया ”जान से भी प्यारा”, कहा…

पटना : सूबे के सबसे बड़े राजनीतिक घराने आरजेडी के परिवार में 23 मई को मतगणना के बाद भूचाल आने के जेडीयू के दावे के बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का पक्ष लेते हुए बुधवार की सुबह ट्वीट कर उन्हें जान से भी प्यारा बताया है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 8:56 AM

पटना : सूबे के सबसे बड़े राजनीतिक घराने आरजेडी के परिवार में 23 मई को मतगणना के बाद भूचाल आने के जेडीयू के दावे के बीच आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का पक्ष लेते हुए बुधवार की सुबह ट्वीट कर उन्हें जान से भी प्यारा बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुसीबतों में संभालने के साथ हरकदम साथ होते हैं. वह कभी पीछे नहीं हटते हैं. वह वे सभी कार्य को अंजाम देते हैं, जिससे मैं ही नहीं, बल्कि परिवार भी सदा खुश रहे.

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर छोटे भाई तेजस्वी को बताया ‘जान से भी प्यारा’

तेज प्रताप यादव ने बुधवार को ट्वीट कर शायराना अंदाज में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा है कि ‘मेरा वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा, मुझे मेरी जान से भी प्यारा है.’ आगे उन्होंने कहा है कि ‘मुझ पर आती है मुसीबत तो वो संभाल लेता है, पीछे हटने का न भाई कभी नाम लेता है, खुश रहूं सदा मैं और मेरा परिवार सारा, इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.’

23 मई के बाद परिवार में दो फाड़ होने की कही गयी थी बात

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा था कि 23 मई को मतगणना के बाद आरजेडी में भूचाल आ जायेगा. आपका परिवार ही दो फाड़ हो जायेगा. साथ ही उन्होंने चुनाव प्रचार में जाने के लिए बड़े भाई तेज प्रताप यादव को ही हेलीकॉप्टर में जगह नहीं दिये जाने की भी बात कही थी. मालूम हो कि रविवार को तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को गोपालगंज और महाराजगंज में चुनावी सभा के लिए जाना था. लेकिन, हेलिकॉप्टर से जाने के लिए तेज प्रताप यादव को हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास ही नहीं दिया गया. छोटे भाई के साथ चुनाव प्रचार के लिए जाने के लिए बोर्डिंग पास नहीं मिलने पर तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट से बैरंग वापस लौट गये थे. जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि आपके बड़े भाई अपने हक के लिए आपसे टकरायेंगे. भाई और बहन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चुनाव नतीजों के साथ सामने आ जायेगी. यही नहीं, उन्होंने कहा था कि 23 मई, 2019 की तारीख आप कभी नहीं भूल पायेंगे. क्योंकि, परिवार में शुरू हुआ संघर्ष पार्टी को कई टुकड़ों में बांट देगा.

Next Article

Exit mobile version