14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी :हत्या करने के बाद ओड़िशा भाग गये थे सभी अपराधी

दालमोठ कारोबारी की हत्या में रिमांड पर आये अभियुक्तों का खुलासा पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के पूरब दरवाजा के मोरचा रोड मुहल्ला में स्थित मार्केट के अंदर 12 अप्रैल को हुई दालमोठ कारोबारी देवेंद्र कुमार उर्फ शंकर पटेल की हत्या में व्यवहार न्यायालय गायघाट में आत्समर्पण किये चार अभियुक्त राजा चौधरी, रणजीत चौधरी, […]

दालमोठ कारोबारी की हत्या में रिमांड पर आये अभियुक्तों का खुलासा
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के पूरब दरवाजा के मोरचा रोड मुहल्ला में स्थित मार्केट के अंदर 12 अप्रैल को हुई दालमोठ कारोबारी देवेंद्र कुमार उर्फ शंकर पटेल की हत्या में व्यवहार न्यायालय गायघाट में आत्समर्पण किये चार अभियुक्त राजा चौधरी, रणजीत चौधरी, सूरज व पारस साह ने रिमांड अवधि के दौरान हुए पूछताछ में कई खुलासा किया है.
थानाध्यक्ष मितेश कुमार के समक्ष चारों ने दिये बयान में कहा कि हत्या की साजिश एक माह पहले ही रची गयी थी, घटना को अंजाम देने के लिए रेकी की जा रही थी. इन लोगों ने बताया कि हत्या के बाद ट्रेन से बख्तियारपुर गये, वहां से बाढ़, इसके बाद कोलकाता चले गये. कोलकाता से राजा के ससुराल ओडिशा के खुरदा गांव में जाकर छिप गये. इधर पुलिस की लगातार दबिश के बाद बीते तीन मई को न्यायालय में आत्मसमपर्ण किया.
इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि हाजीगंज में जालान स्कूल के समीप बाइक पर सवार एक हेलमेट पहने व्यक्ति ने तीन लाख रु पये दिए और कहा कि काम होने के बाद और रु पए मिले जाएंगे. पुलिस की मानें तो हत्या के बाद गिरफ्तार विकास ने हथियार व रितिक रौशन ने घटना को अंजाम देने के लिए बम का इंतजाम किया था. इन लोगों ने बताया कि 50-50 हजार रु पए हर किसी को हिस्सा में मिला था. चौक थानाध्यक्ष की मानें तो पारस साह पूर्व में 2015 में जेल जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें