पटना : कांग्रेस ने गर्व से माना कि वह वोटकटवा पार्टी है : नित्यानंद राय
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट कर कहा है, कांग्रेस ने बड़े गर्व से माना है कि वह वोटकटवा के तौर पर काम कर रही है. एक पार्टी जिसने कभी पंचायत से पार्लियामेंट तक शासन किया हो, वह वोटकटवा बनने में भी गौरव का अनुभव कर रही है.
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने ट्वीट कर कहा है, कांग्रेस ने बड़े गर्व से माना है कि वह वोटकटवा के तौर पर काम कर रही है. एक पार्टी जिसने कभी पंचायत से पार्लियामेंट तक शासन किया हो, वह वोटकटवा बनने में भी गौरव का अनुभव कर रही है.