पटना : यूएमआइएस में लापरवाही पर कार्रवाई

पटना : राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर बुधवार को राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम के क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार के शैक्षणिक सत्र से ही सभी विवि में यूजी-पीजी और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 8:34 AM
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर बुधवार को राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम के क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार के शैक्षणिक सत्र से ही सभी विवि में यूजी-पीजी और अन्य सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया हर हालत में प्रारंभ कर दी जायेगी. प्रधान सचिव ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के निर्देश के अनुपालन में शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा तथा दंडित किया जायेगा.
आवेदन से लेकर नामांकन तक सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी करने के अलावे स्टूडेंट्स एवं टीचर्स लाइफ साइकिल से जुड़े सभी कार्य के तहत पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड हों, इसके लिए पूरे पैकेज को एक साथ लागू किया जाना जरूरी है.
15 मई को होगी बैठक : प्रधान सचिव ने कहा कि यूएमआइएस व्यवस्था के तहत तत्काल हर हालत में सभी विश्वविद्यालयों को यूजी में नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी है, जिसके लिए चयनित कार्यकारी एजेंसी एवं विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को समन्वयपूर्वक कार्य करना होगा. प्रधान सचिव ने कहा कि जिन चार विश्वविद्यालयों में यूएमआइएस के कार्यान्वयन में संतोषजनक प्रगति नहीं पायी गयी है, उनके पदाधिकारियों की दोबारा 15 मई को राजभवन में बैठक आयोजित की जाये तथा अनुपालन स्थिति की समीक्षा की जाये. प्रधान सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों को यूएमआइएम व्यवस्था के तहत राज्यपाल सचिवालय एवं राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को लिंक प्रदान करते हुए यूजर आइडी और ‘यूजर पासवर्ड शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा सके.

Next Article

Exit mobile version