पटना : लोड बढ़ने से दो घंटे देर से उड़ा स्पाइस जेट का विमान

पटना : बुधवार को लोड बढ़ने से स्पाइसजेट का विमान दो घंटे देर से उड़ा. फ्लाइट संख्या SG8722 दोपहर 3.10 में दिल्ली के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि पायलट को विमान का लोड अधिक होने का इंडिकेशन मिला. पायलट ने विमान को रनवे पर दौड़ाने से रोक दिया और दो घंटे तक उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 8:39 AM
पटना : बुधवार को लोड बढ़ने से स्पाइसजेट का विमान दो घंटे देर से उड़ा. फ्लाइट संख्या SG8722 दोपहर 3.10 में दिल्ली के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि पायलट को विमान का लोड अधिक होने का इंडिकेशन मिला. पायलट ने विमान को रनवे पर दौड़ाने से रोक दिया और दो घंटे तक उसे पार्किंग बे पर ही लगाये रखा. जब विमान के भीतर का तापमान कम हुआ तो उसकी भारवहन दक्षता बढ़ी और वह शाम 5.15 में दिल्ली के लिए रवाना हुआ.
ऑफ लोड नहीं किया सामान : गर्मियों में विमान के भीतर का तापमान बढ़ जाने के कारण उसकी भारवहन क्षमता घट जाती है और वह सामान्य लोड लेकर उड़ नहीं पाता है.
पटना में इसके कारण परेशानी और भी बढ जाती है क्योंकि छोटे रनवे के कारण भी यहां विमान की भारवहन क्षमता सामान्य से कम रखनी पड़ती है. ऐसे में आमतौर पर विमान के कुछ यात्रियों का सामान निकाल कर बाहर कर दिया जाता है और उसके लोड को घटा कर ले जाया जाता है. इससे यात्रियों को परेशानी होती है और अपने सामान के लिए अगली फ्लाइट आने का इंतजार करना पड़ता है.
इससे बचने के लिए गुरुवार को स्पाइसजेट के क्रू ने विमान को ऑफलोड कर उड़ाने की बजाय उसे रोक कर उसके भीतर के तापमान को कम करने और फिर सभी समानों सहित उसे उड़ाने का निर्णय लिया. वहीं, एयर इंडिया की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट AI415 बुधवार को निर्धारित समय शाम 6.20 से 2.30 घंटे देर से शाम 8.50 में पटना पहुंची और यहां से फ्लाइट संख्या AI416 बनकर रात 9.20 में 2.30 लेट से दिल्ली गयी . इससे यात्रियों को परेशानी हुई.
गो एयर 2442 रुपये में ले जायेगा दिल्ली : गो एयर 2442 रुपये में दिल्ली ले जायेगा. उसने इसके लिए ट्रैवल बोनांजा स्कीम शुरू की है, जो सभी टैक्स जोड़ कर केवल 2442 रुपये में उपलब्ध है. गुरुवार मध्यरात्रि तक टिकट बुक करने पर यात्रियों को इस ऑफर का लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version