पटना : बाहरी बोर्ड के विद्यार्थी 20 मई तक कर सकेंगे मार्क्स अपडेट

पटना : सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्डों के 10 वीं का रिजल्ट जारी हो चुके हैं. लिहाजा बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कक्षा में सत्र 2019–2021 के लिये किये जा रहे नामांकन (11 मई तक ) के बाद अंक सूची आदि औपचारिकताओं को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अंतिम तिथि 20 मई कर दी है. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 8:39 AM
पटना : सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्डों के 10 वीं का रिजल्ट जारी हो चुके हैं. लिहाजा बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कक्षा में सत्र 2019–2021 के लिये किये जा रहे नामांकन (11 मई तक ) के बाद अंक सूची आदि औपचारिकताओं को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अंतिम तिथि 20 मई कर दी है. इससे पहले ये तिथि 28 मई निर्धारित थी. दस्तावेज खासतौर पर अंक अपडेट करने के लिए दिया गया ये अवसर (बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को छोड़कर) दूसरे बोर्ड के विद्यार्थियों के लिये है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि चूँकि अब सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के परीक्षाफल घोषित किये जा चुके हैं.
अत: इस परिदृश्य में अन्य बोर्डों के दसवीं परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी, जो ओएफएसएस के माध्यम से इंटर में ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन भर चुके हैं, वे संबंधित बोर्ड से जारी परीक्षाफल के आधार पर अपने अंकों को 20 मई तक आनलाइन अपडेट कर दें. ताकि समिति निर्धारित अवधि में मेधा सूची जारी कर सके.

Next Article

Exit mobile version