पटना : कक्षा 10वीं और 12वीं में विषय बदलाव के लिए गाइडलाइन जारी
पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए विषय बदलाव से जुड़ी गाइडलाइन और उसका शेड्यूल जारी किया है. हालांकि इसके लिए मजबूत ग्राउंड होना चाहिए. संशोधित नियमों के अनुसार विषय में बदलाव के लिए आवेदन 15 जुलाई से पहले किया जाये. विषय बदलाव से जुड़ी समूची प्रक्रिया भी सीबीएसइ ने तय […]
पटना : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए विषय बदलाव से जुड़ी गाइडलाइन और उसका शेड्यूल जारी किया है. हालांकि इसके लिए मजबूत ग्राउंड होना चाहिए. संशोधित नियमों के अनुसार विषय में बदलाव के लिए आवेदन 15 जुलाई से पहले किया जाये.
विषय बदलाव से जुड़ी समूची प्रक्रिया भी सीबीएसइ ने तय की है. विद्यार्थी खुद इसके लिए आवेदन कर सकता है, बशर्तें कि वह कक्षा 9 और 11 वीं में पास हो चुका हो. इसके लिए विद्यार्थी को आवेदन के साथ अपना रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा. इसके लिए सरकारी अस्पताल का सर्टिफिकेट और पिता का ट्रांसफर ऑर्डर भी जरूरी होगा.
इसके अलावा विषय बदलाव के लिए जरूरी अन्य वास्तविक कारण भी लिखित तौर पर बताने होंगे. इसके बाद स्कूल उस आवेदन को स्वीकार करेगा. इसके लिए वह यह सुनिश्चित करेगा कि इसका आवेदन में विषय बदलाव की बतायी गयी वजह सही है. वह देखेगा कि बच्चे ने जो विषय मांगा है, वह स्कूल में मौजूद है कि नहीं. अगर वह विषय नहीं है, तो स्कूल विद्यार्थी को स्किल विषयों में से चुनने के लिए कह सकता है.
विद्यार्थी को पूर्व निर्धारित गाइडलाइन के हिसाब से विषय तय करने होंगे. यह समूची कवायद नये सत्र में 15 जुलाई तक पूरी की जानी है. इसके बाद आवेदन को सहमति या सिफारिश के लिए सीबीएसइ के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जायेगा. उसे यह कवायद सात दिन के अंदर पूरी करनी होगी. अगर कोई कमी है, तो वह 20 अगस्त तक इसकी जानकारी देगा. 15 से 30 सितंबर तक सीबीएसइ उसे
अप्रूव करेगा.