फुलवारीशरीफ : नाले में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत
घर में पसरा मातम, माता-पिता का इकलौता पुत्र था अयान फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर पर्षद के वार्ड नंबर 23 में खुले नाले में ढाई साल का बच्चा खेलते-खेलते गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. इस घटना […]
घर में पसरा मातम, माता-पिता का इकलौता पुत्र था अयान
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर पर्षद के वार्ड नंबर 23 में खुले नाले में ढाई साल का बच्चा खेलते-खेलते गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी.
इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. इस घटना से परिजनों में गुस्सा व्याप्त है. इसानगर के पेट्रोल पंप इलाके के निवासी मुमताज का ढाई वर्षीय पुत्र अयान अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था. खेलते- खेलते वह घर के सामने खुले नाले में गिर गया. जब तक उसे बाहर निकाला जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. यह नाला तीन फुट गहरा है.
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. अयान अपने माता- पिता का इकलौता पुत्र था. इसकी मौत से परिजनों रो-रोकर हाल बेहाल है. मृतक बच्चे के पिता मुमताज ने कहा कि मंगलवार की शाम को घर से खेलते- खेलते निकला और सामने खुले नाले में गिर गया. एक घंटे के बाद जब अयान की तलाशी ली, तो कहीं मिला.
हर जगह खोजबीन की तब भी कोई सुराग नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने नाले में एक लड़के का पैर देखा, तो नाले में उतरे तो देखा कि अयान मृत पड़ा हुआ था. मृतक की मां शोबी खातून बेटे के मौत की खबर मिलते ही बदहवाश हो गयीं. रोते- रोते कह रही थीं कि खुले नाले ने उसके इकलौते पुत्र की जान ले ली है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि यह बात हमारे संज्ञान में नहीं है.