नौबतपुर : रामकृपाल के समर्थन में दौरा

नौबतपुर : राज्य मंत्री विनोद कुमार सिंह पिछले तीन दिनों से पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मंत्री विनोद कुमार सिंह मसौढ़ी विधानसभा के कई गांवों का दौरा करने के बाद देर शाम नौबतपुर पहुंचे. बड़ी टेंगरैला के पैक्स अध्यक्ष शैलेश सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 8:44 AM
नौबतपुर : राज्य मंत्री विनोद कुमार सिंह पिछले तीन दिनों से पाटलिपुत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
मंत्री विनोद कुमार सिंह मसौढ़ी विधानसभा के कई गांवों का दौरा करने के बाद देर शाम नौबतपुर पहुंचे. बड़ी टेंगरैला के पैक्स अध्यक्ष शैलेश सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि यहां भी कई गांवों में लोगों के साथ जनसंपर्क स्थापित किया.
उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि वह रामकृपाल को जिताकर देश में नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा बनाने में अहम योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है की नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने. वहीं उन्होंने महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल एकजुट नहीं हैं, ये खंडित गठबंधन है. वहीं एनडीए एक अटूट गठबंधन है. मौके पर शैलेश कुमार, श्रवन कुमार, सुनी कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version