मसौढ़ी :तेजस्वी ने किया रोड शो
मसौढ़ी : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में चुनावी सभा के बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रोड शो किया. उक्त रोड शो विरंची मोड़ से होते हुए पकरी, भैंसवां, कादिरगंज, पंडितगंज होते हुए किश्तीपुर, कोसुत, पथरहट, तेतरी सोनमई होकर चोरपुलवा होते हुए […]
मसौढ़ी : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में बुधवार को स्थानीय गांधी मैदान में चुनावी सभा के बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रोड शो किया. उक्त रोड शो विरंची मोड़ से होते हुए पकरी, भैंसवां, कादिरगंज, पंडितगंज होते हुए किश्तीपुर, कोसुत, पथरहट, तेतरी सोनमई होकर चोरपुलवा होते हुए पटना के लिए प्रस्थान कर गये.