पटना : नहीं आये नक्शा स्वीकृति के आवेदन, अपलोड में परेशानी
पटना : मकान का नक्शा पारित करना है, तो निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़े. वहीं, छोटे मकानों का नक्शा 24 घंटे में ऑटोमेटिक स्वीकृत हो जाये, इसको लेकर नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने निजी एजेंसी के सहयोग से ऑटो-मैप नामक सॉफ्टवेयर डेवलप किया. दो माह में ऑटो-मैप से एक भी आवेदन प्राप्त […]
पटना : मकान का नक्शा पारित करना है, तो निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़े. वहीं, छोटे मकानों का नक्शा 24 घंटे में ऑटोमेटिक स्वीकृत हो जाये, इसको लेकर नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने निजी एजेंसी के सहयोग से ऑटो-मैप नामक सॉफ्टवेयर डेवलप किया. दो माह में ऑटो-मैप से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं किया जा सका है. सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटियों के कारण समस्या हो रही है, जिससे नक्शा अपलोड होने पर परेशानी हो रही है.
सिर्फ स्क्वायर भूखंड का नक्शा हो रहा है अपलोड
वास्तुविद सुधेंदू रंजन ने बताया कि सॉफ्टवेयर में कई खामियां हैं. इसमें सिर्फ स्क्वायर भूखंड के नक्शा अपलोड हो रहे हैं. इसके अलावा टेढ़ा भूखंड का नक्शा अपलोड नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़े इमारतों के नक्शे वास्तुविदों के पास पेंडिंग हो गये हैं.