पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के ‘बैड एलिमेंट’ व मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह आज उनकी पार्टी के लिए वोट मांगने वैशाली पहुंच रहे हैं. वैशाली में आरजेडी प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए वह गुरुवार को रोड शो करेंगे. अनंत सिंह के रोड शो को लेकर जेडीयू नेता व पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘मोकामा की राजनीति के पुदीना सिंह आज वैशाली में रोडशो करने जा रहे है. आरजेडी की चुनावी नैया ऐसे ‘बैड एलिमेंट’ के बिना पार भी नहीं होगी. आरजेडी को जेल के सेल में बंद कुख्यात अपराधियों का समर्थनपत्र भी ले लेना चाहिए!’ साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘शहाबुद्दीन, राजबल्लभ का तो समर्थनपत्र ले लिए ना?’
मोकामा के राजनीति के पुदीना सिंह आज वैशाली में रोडशो करने जा रहे है.@RJDforIndia की चुनावीनैया ऐसे 'बैड इलेमेंट'के बिना पार भी नहीं होगी.RJDको जेल के सेल में बंद कुख्यात अपराधियो का समर्थनपत्र भी ले लेना चाहिए! @yadavtejashwi जी,शहाबुद्दीन,राजबल्लभ का तो समर्थनपत्र ले लिए न?#RJD
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 9, 2019
एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ‘अवैध संपत्ति की दुकानबंद होने के डर से ‘बैड इलेमेंट’ भी ‘गुड़ इलेमेंट’ हो गया. तेजस्वी की पार्टी आरजेडी के पक्ष में राजनीति के पुदीना सिंह वैशाली में वोट मांगेंगे!’ साथ ही कहा है कि ‘फिर से उस दौर में बिहार को लोग नही जाने देंगे. सत्ता के लिए इतने गिर गये आरजेडी.’
अवैधसम्पत्ति की दुकानबंद होने के डर से 'बैड इलेमेंट' भी 'गुड़ इलेमेंट' हो गया.ट्विटर बबुआ @yadavtejashwi की पार्टी @RJDforIndia के पक्ष में राजनीति के पुदीना सिंह वैशाली में वोट मांगेंगे!
शर्म करो बबुआ!
फिर से उस दौर में बिहार को लोग नही जाने देंगे.सत्ता के लिए इतने गिर गए#RJD.— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) May 9, 2019
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. छठे चरण के लिए 12 मई को होनेवाले मतदान के लिए 10 मई को चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा. इससे पहले महागठबंधन और एनडीए के नेता जनसभा, रोड शो आदि कर मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं, छठे दौर की वैशाली सीट से आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला एलजेपी की वीणा देवी से है.
तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह को बताया था बैड एलिमेंट
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए दिसंबर 2018 में रांची पहुंचे तेजस्वी यादव से अनंत सिंह के महागठबंधन में शामिल होने की बात पूछे जाने पर उन्होंने दो टूक कहा था कि ‘बैड एलिमेंट’ के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि किसी के कुछ बोलने से कुछ फर्क नहीं पड़ता है. मालूम हो कि वैशाली में भूमिहार मतदाताओं की संख्या काफी है. आरजेडी को उम्मीद है कि अनंत सिंह के वैशाली में चुनाव प्रचार करने से भूमिहार मतदाताओं को लुभाने में मदद मिलेगी.