पारा 43.4 डिग्री के पार, अभी और सतायेगी लू, पिछले साल 9 मई को 40 डिग्री था पटना का तापमान

पटना : राजधानी पटना में गुरुवार को तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बीते रोज की तुलना में तापमान करीब आधा डिग्री और बढ़ा. अंतत: पारा पिछले तीन साल के उच्चतम लेवल 43़ 4 डिग्री सेल्सियस पर आकर ठहर गया. पटना में पिछले तीन दिनों से उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर टिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 7:15 AM
पटना : राजधानी पटना में गुरुवार को तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बीते रोज की तुलना में तापमान करीब आधा डिग्री और बढ़ा. अंतत: पारा पिछले तीन साल के उच्चतम लेवल 43़ 4 डिग्री सेल्सियस पर आकर ठहर गया. पटना में पिछले तीन दिनों से उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर टिका है. न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) भी सामान्य से दो डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि लू का कहर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा. हालांकि 14 और 15 मई को एक खास सिस्टम बन रहा है, जिससे तापमान में कुछ समय के लिए गिरावट आ सकती है.
आइएमडी पटना के मुताबिक पटना शहर में गुरुवार को खूब लू चली. हवा में आर्द्रता केवल 12 फीसदी महसूस हुई. यही वजह थी कि शहर का एंबिएंट तापमान दोपहर में 45 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश में सबसे कम आर्द्रता पटना शहर में ही दर्ज की गयी. इसलिए लू के थपेड़े बेहद गर्म महसूस हुए. हालांकि पूरे प्रदेश में गया सबसे अधिक गर्म रहा, यहां का तापमान 44़ 7 डिग्री रहा, लेकिन वहां की हवा में आर्द्रता पटना से कुछ अधिक 15 फीसदी रही. हवा की रफ्तार भी करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गयी.
कुछ वर्षों के उच्चतम पारे के आंकड़े (मई माह में)
वर्ष उच्चतम तापमान
2018 -41. 5
2017 -43.4
2016 -42. 5
पिछले साल 9 मई को 40 डिग्री था पटना का तापमान
पिछले साल वर्ष 2018 में 9 मई को राजधानी पटना का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा था. इस तरह पिछले साल की तुलना में मई का दूसरा हफ्ता इस बार ज्यादा तप रहा है. तापमान 42 से 43 के बीच टिका हुआ है. पिछले साल स्थित कुछ नाॅर्मल रही थी.

Next Article

Exit mobile version