21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मांग ज्यादा, मांग पर तय हो रहे नेताओं के कार्यक्रम

पटना : हैलो सर, चुनाव में मदद चाहिए, कृपया नेताजी को भेजने की व्यवस्था कर दें. मोबाइल पर अपनी-अपनी पार्टी से कुछ ऐसा ही निवेदन सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में बड़े नेताओं को प्रचार में बुलाने के लिए कर रहे हैं. कुछ जगह स्टार प्रचारकों को बुलाया जा रहा है, तो […]

पटना : हैलो सर, चुनाव में मदद चाहिए, कृपया नेताजी को भेजने की व्यवस्था कर दें. मोबाइल पर अपनी-अपनी पार्टी से कुछ ऐसा ही निवेदन सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में बड़े नेताओं को प्रचार में बुलाने के लिए कर रहे हैं. कुछ जगह स्टार प्रचारकों को बुलाया जा रहा है, तो कुछ जगह स्थानीय जाति की बहुलता को ध्यान में रखकर जाति विशेष के नेता की ही मांग है. राज्य की 16 सीटों पर चुनाव होना बाकी है.
जदयू चुनाव अभियान का कामकाज संभालने वाले एक पदाधिकारी के मोबाइल की घंटी जब बजी तो दूसरी तरफ से आवाज आयी- हैलो, हम काराकाट क्षेत्र से बोल रहे हैं.
हमारे यहां चुनाव प्रचार में आरसीपी जी तो हैं, लेकिन यहां सीएम नीतीश कुमार की सभा होगी क्या? तो उन्हें जवाब दिया गया कि कार्यक्रम तय होगा, तो जानकारी दे दी जायेगी. भाजपा के उम्मीदवार चुनाव प्रचार और रैलियों में प्रमुखता से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की उपस्थिति चाहते हैं. राजद में वार रूम मुख्य तौर पर 10, सर्कुलर रोड से ही काम कर रहा है.
जिन क्षत्रों से प्रमुख नेताओं के प्रचार की मांग आती है, उनकी सभा का तत्काल इंतजाम किया जाता है. राजद में सभी जगहों से तेजस्वी यादव की सभा की मांग है. एनडीए में शामिल जदयू, भाजपा और लोजपा की रैलियों और सभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी की मांग प्रमुखता से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें