25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चुनाव जीतने के लिए सभाओं पर जोर, सुशील मोदी ने कीं 135 सभाएं, तेजस्वी का दावा 167 का

पटना : लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ है. चुनाव में एनडीए व महागठबंधन के अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने अब तक सैकड़ाें सभाएं की हैं. इसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा के […]

पटना : लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ है. चुनाव में एनडीए व महागठबंधन के अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने अब तक सैकड़ाें सभाएं की हैं.
इसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शामिल हैं. अब अंतिम दो चरणों के चुनाव में 16 लोकसभा सीटों के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी कई सभाएं हो चुकी हैं. एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को बक्सर व सासाराम में चुनावी सभाएं करेंगे.
वहीं 15 मई को पालीगंज में भी उनकी सभा होगी. अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी सभा होगी. हालांकि, अभी तिथि तय नहीं हुई है. पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा व सासाराम सुरक्षित से मीरा कुमार के समर्थन में राहुल गांधी की सभा होने की संभावना है.
24 लोकसभा क्षेत्रों में हो चुका है चुनाव
अब तक पांच चरणों में 24 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 125 चुनावी सभाएं कर चुके हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 135 चुनावी सभाएं सहित रोड शो किया है. 50 साल की राजनीति पूरा कर चुके रामविलास पासवान की सौ से अधिक चुनावी सभाएं हो चुकी हैं. चुनावी सभा करने में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी आगे हैं. उनके द्वारा करीब 167 चुनावी सभाएं की गयी हैं.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में लगभग सौ सभाएं कर चुके हैं. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करीब 45 सभाएं कर चुके हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा करीब 65, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करीब 40 सभाएं कर चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गांव-गांव जा रहीं हैं.
साथ ही रोड शो में भी शामिल हो रही हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जहां-जहां पीएम की सभा हुई है, वहां शामिल हुए हैं. इसके अलावा एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें