पटना : कल अमित शाह के रोड शो के कारण दो घंटे तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
पटना : अमित शाह के रोड शो के कारण शनिवार को दो घंटे तक पीरमुहानी से बारीपथ तक का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. दोपहर डेढ़ बजे अमित शाह का चार्टर्ड विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड होगा. वहां से वे आयुर्वेदिक कॉलेज आयेंगे, जहां से उनका रोड शो दोपहर दो बजे शुरू होगा और उसे पूरा होने […]
पटना : अमित शाह के रोड शो के कारण शनिवार को दो घंटे तक पीरमुहानी से बारीपथ तक का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. दोपहर डेढ़ बजे अमित शाह का चार्टर्ड विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड होगा. वहां से वे आयुर्वेदिक कॉलेज आयेंगे, जहां से उनका रोड शो दोपहर दो बजे शुरू होगा और उसे पूरा होने में लगभग डेढ़ घंटा लगेगा. रोड शो शुरू होने से आधा घंटा पहले से मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया जायेगा और संबंधित मार्ग का ट्रैफिक दूसरे मार्ग से डायवर्ट कर दिया जायेगा.
अमित शाह का काफिला आयुर्वेदिक कॉलेज से ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ, बाकरगंज होते उद्योग भवन मोड़ और वहां से कारगिल तक जायेगा. इस दौरान पीरमुहानी से दाहिने नाला रोड होते ट्रैफिक को भिखना पहाड़ी की ओर से निकाला जायेगा. हथुआ मार्केट से आने वाले वाहन बायें घूम जायेंगे और वहां से अशोक राजपथ होकर निकल जायेंगे.
इस दौरान दो घंटे के लिए अशोक राजपथ को टू वे कर दिया जायेगा और बारी पथ से आनेवाले ऑटो व अन्य वाहनों को अशोक राजपथ से ही वापस आना होगा. ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस संदर्भ में विस्तृत रूट प्लान शुक्रवार को जारी किया जायेगा.