रामकृपाल ने किया रोड शो और जनसंपर्क, नौबतपुर प्रखंड में मांगा वोट

नौबतपुर : गुरुवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव चुनाव प्रचार और रोड शो की शुरुआत नौबतपुर प्रखंड के अकबरपुर में की. उन्होंने श्रीवर,महमदलीचक पाली, हदसपुरा, चेसी, खजुरी, बेला, सोना, अहुआरा आदि गांवों में जनसंपर्क और रोड शो किया. मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि इस बार दुबारा केंद्र में नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 8:01 AM
नौबतपुर : गुरुवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव चुनाव प्रचार और रोड शो की शुरुआत नौबतपुर प्रखंड के अकबरपुर में की.
उन्होंने श्रीवर,महमदलीचक पाली, हदसपुरा, चेसी, खजुरी, बेला, सोना, अहुआरा आदि गांवों में जनसंपर्क और रोड शो किया. मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि इस बार दुबारा केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बननी तय है.मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक अनिल शर्मा, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमार, किरण देवी, साधु सिंह, अमोड़े ठाकुर, विपिन गोप आदि थे.
भगवान सिंह कुशवाहा ने कई गांवों का किया दौरा
बिक्रम : लोकसभा चुनाव को लेकर पाटलिपुत्र लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के सर्मथन में पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने दरियापुर, सरासत, अविला, अराप, बलियारी, खोरैठा, अजवा सहित अन्य गांवों का दौरा कर उनके पक्ष में वोट मांगा. दौरा करने वालो में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, रामधनी चंद्रवंशी, सुजीत रविदास, सुधीर दास, मुन्ना वर्मा, गंगा वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version