भाजपा ने पटना साहिब में 49 सदस्यीय समिति की गठित, जदयू की बैठक आज

31 विभागों का भी गठन किया पटना : भाजपा ने पटना साहिब लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव से संबंधित कार्यों का संचालन के लिए 31 विभागों का गठन किया है. साथ ही 49 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. समिति के संयोजक और भाजपा कार्य समिति के सदस्य रामजी सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 8:06 AM
31 विभागों का भी गठन किया
पटना : भाजपा ने पटना साहिब लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनाव से संबंधित कार्यों का संचालन के लिए 31 विभागों का गठन किया है. साथ ही 49 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. समिति के संयोजक और भाजपा कार्य समिति के सदस्य रामजी सिंह ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं.
प्रहलाद कुमार वर्मा को चुनाव अभिकर्ता का दायित्व दिया गया है. बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार, दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया और बख्तियारपुर विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी बनाये गये हैं. महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय और बाढ़ जिलाध्यक्ष सियाराम सिंह को जिला प्रभार दिया गया है. राम बिरेेंद्र सिंह को बख्तियारपुर विधानसभा का प्रमुख बनाया गया है. विश्वनाथ भगत को फतुहां विधान सभा के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोगों को संचालन समिति का संयोजक और कार्यालय प्रभारी भी बनाया गया है.
पटना साहिब चुनाव को लेकर जदयू की बैठक आज
पटना : पटना साहिब लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू के विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक शुक्रवार को होगी. इस संबंध में जदयू के विधान पार्षद डॉ रणबीर नंदन ने बताया कि यह बैठक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह के आवास 36, हार्डिंग रोड पर शाम पांच बजे से बैठक शुरू होगी. इस बैठक में छात्र जदयू के साथ जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख कार्यकर्ता व नेता भाग लेंगे.
डाॅ नंदन ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता डाॅ रामजतन सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version