सूबे के लोगों को फंसाना चाहते हैं तेजस्वी – जदयू
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव शिकारी की तरह बिहार के लोगों को फंसाना चाहते हैं. शिकारी आयेगा, जाल बिछायेगा, दाना डालेगा, लेकिन जाल में फंसना मत. वे लालू प्रसाद के जंगलराज का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अभी कुछ बदला नहीं है. सिर्फ चेहरे बदले हैं, […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव शिकारी की तरह बिहार के लोगों को फंसाना चाहते हैं. शिकारी आयेगा, जाल बिछायेगा, दाना डालेगा, लेकिन जाल में फंसना मत. वे लालू प्रसाद के जंगलराज का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अभी कुछ बदला नहीं है.
सिर्फ चेहरे बदले हैं, कैरेक्टर वही हैं, जंगलराज वाला. तेजस्वी यदि गंगा में भी खड़ा होकर भी बोलें कि उनका और उनके परिवार का हृदय परिवर्तन हो गया है तो इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. सिंह ने कहा कि अब तक कोइ पैदा नहीं हुआ है, जो आरक्षण को खत्म करे.
इस आरक्षण को सही रूप में नीतीश कुमार ने ही बिहार में लागू किया. चाहे कोइ भी वर्ग हो सभी का आरक्षण पुराने रूप से चलता रहेगा. तेजस्वी लोगों को नहीं बरगलाएं. वे आरक्षण को हथियार नहीं बनाएं और विकास के कामों पर राजनीति करें. लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पुत्रमोह में वह पूरे राजद का विनाश करायेंगे.