बेऊर जेल के कैदी की हार्ट अटैक से मौत

पटना : आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में बंदी कमलेश सिंह की शुक्रवार की अहले सुबह इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कमलेश सिंह मोकामा के दबंग विवेका पहलवान का भाई था. हार्ट अटैक की शिकायत पर उसे तीन दिन पहले ही पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 3:47 AM

पटना : आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में बंदी कमलेश सिंह की शुक्रवार की अहले सुबह इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कमलेश सिंह मोकामा के दबंग विवेका पहलवान का भाई था. हार्ट अटैक की शिकायत पर उसे तीन दिन पहले ही पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसके हार्ट से जुड़ी बीमारी बताते हुए आइजीआइसी रेफर कर दिया था.

आइजीआइसी में डॉक्टरों ने टेम्पररी पेसमेकर भी लगाया था. लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसको तीसरा अटैक आ गया और उसकी मौत हो गयी. पीएमसीएच व आइजीआइसी प्रशासन ने उसके मौत की पुष्टि की है.
मौत गुरुवार की देर रात 12 बजे के आसपास हुई है. आइजीआइसी के निदेशक डॉ एसएस चटर्जी ने बताया कि हदय रोग की पीड़ित मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. जहां उसके पेसमेकर भी लगाया गया. लेकिन इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. मरीज का तीसरा हार्ट अटैक था.
अचानक आया हार्ट अटैक : अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न मामलों में बेऊर जेल में बंद चल रहे कमलेश सिंह को मंगलवार अचानक हार्ट अटैक आया. इसके बाद जेल प्रशासन ने गंभीरता और सक्रियता दिखते हुए उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. यहां पर डाॅक्टरों की टीम ने जांच के बाद आइजीआइसी रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी हार्ट अटैक आ गया.
जिसमें उसकी मौत हो गयी. कमलेश सिंह की पत्नी लदमा पंचायत की मुखिया है. इससे पहले विवेका पहलवान के भाई संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मोकामा में अनंत सिंह और विवेका पहलवान की अदावत सबके सामने है.

Next Article

Exit mobile version