23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में सबसे अधिक आठ महिला उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में, आबादी कम पर वोट देने में आगे रही हैं महिलाएं

पटना : राज्य में भले ही महिलाओं की आबादी पुरुषों की तुलना में कम है, पर वोट देने के मामले में वो पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं. पिछले पांच चरणों में हुए मतदान के आंकड़े यही दर्शाते हैं. चुनावों में भी महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में अच्छा रहा है. 12 […]

पटना : राज्य में भले ही महिलाओं की आबादी पुरुषों की तुलना में कम है, पर वोट देने के मामले में वो पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं. पिछले पांच चरणों में हुए मतदान के आंकड़े यही दर्शाते हैं.

चुनावों में भी महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में अच्छा रहा है. 12 मई को होने वाले छठे चरण के लोकसभा चुनाव में राज्य में महिला उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है. वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में रविवार को मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव का यह छठा चरण महिला उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा का निर्धारण करेगा. इस बार इन सीटों पर पिछली बार की तुलना में दोगुनी महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वाल्मीकि नगर, पंश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में 16 उम्मीदवार हैं. इन सीटों पर 2014 में मात्र आठ महिलाएं चुनाव लड़ी थीं. शिवहर, वैशाली और सीवान की सीधी लड़ाई में महिलाओं के बीच ही है. वैशाली में सबसे अधिक आठ महिला उम्मीदवार हैं.

सबसे रोचक लड़ाई सीवान में है. यहां एनडीए से जदयू की कविता सिंह को महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. यहां पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी िहना शहाब, कविता सिंह को कड़ी टक्कर दे रही हैं. वैशाली में लोजपा की बीना देवी और शिवहर में भाजपा की रामादेवी की महागठबंधन से करीबी लड़ाई है.

पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन कर रही महिला उम्मीदवार
बिहार में महिला उम्मीदवारों का औसत प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में बेहतर है. 2014 के चुनाव का उदाहरण लें तो गोपालगंज में कांग्रेस की डॉ ज्योति भारती को 191837 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 21.23 फीसदी था. वह दूसरे नंबर पर रहीं थीं. समाजवादी पार्टी की सुनीता कुमारी 4586 वोट लायीं थीं.
सीवान में हिना शहाब राजद से चुनाव लड़ीं और 25,8823 वोट (29.28 प्रतिशत) वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहीं. महाराजगंज की आप की प्रत्याशी रीना रानी 6429 वोट लायीं. शिवहर से भाजपा की रमा देवी चुनाव जीत कर संसद पहुंची थीं.
सपा की टिकट पर लड़ी लवली आनंद 46008 वोट लाकर अधिकांश पुरुष उम्मीदवारों से आगे रहीं. वैशाली में निर्दलीय उम्मीदवार अनु शुक्ला ने 104228 वोट से अपनी उपस्थित दर्ज करायी थी. वहीं, संध्या देवी तीन हजार वोट भी नहीं ला सकी थीं.
बाहर से आकर लड़ रहीं चुनाव
बाहरी उम्मीदवारों में निर्दलीय महिला उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं है. गोपालगंज में 22 में तीन उम्मीदवार महिला हैं. तीनों ही निर्दलीय हैं. रिंकू देवी मुजफ्फरपुर, वीणा देवी वैशाली, सुधा रानी सारण की निवासी हैं. इनके अलावा भी कई नाम हैं जिनके नामांकन पत्र में पता दूसरे शहरों का है. लेिकन वह अन्य जगहों पर चुनाव लड़ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें