वैशाली में सबसे अधिक आठ महिला उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में, आबादी कम पर वोट देने में आगे रही हैं महिलाएं
पटना : राज्य में भले ही महिलाओं की आबादी पुरुषों की तुलना में कम है, पर वोट देने के मामले में वो पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं. पिछले पांच चरणों में हुए मतदान के आंकड़े यही दर्शाते हैं. चुनावों में भी महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में अच्छा रहा है. 12 […]
पटना : राज्य में भले ही महिलाओं की आबादी पुरुषों की तुलना में कम है, पर वोट देने के मामले में वो पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं. पिछले पांच चरणों में हुए मतदान के आंकड़े यही दर्शाते हैं.
चुनावों में भी महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन पुरुषों की तुलना में अच्छा रहा है. 12 मई को होने वाले छठे चरण के लोकसभा चुनाव में राज्य में महिला उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है. वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में रविवार को मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव का यह छठा चरण महिला उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा का निर्धारण करेगा. इस बार इन सीटों पर पिछली बार की तुलना में दोगुनी महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वाल्मीकि नगर, पंश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में 16 उम्मीदवार हैं. इन सीटों पर 2014 में मात्र आठ महिलाएं चुनाव लड़ी थीं. शिवहर, वैशाली और सीवान की सीधी लड़ाई में महिलाओं के बीच ही है. वैशाली में सबसे अधिक आठ महिला उम्मीदवार हैं.
सबसे रोचक लड़ाई सीवान में है. यहां एनडीए से जदयू की कविता सिंह को महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. यहां पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी िहना शहाब, कविता सिंह को कड़ी टक्कर दे रही हैं. वैशाली में लोजपा की बीना देवी और शिवहर में भाजपा की रामादेवी की महागठबंधन से करीबी लड़ाई है.