अमित शाह आज पटना में करेंगे रोड शो, मोहनिया और आरा में करेंगे जनसभा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पटना में रोड शो करेंगे. शाम करीब छह बजे यह रोड शो शहर के कदमकुआं दुर्गामंदिर से शुरू होगा और नाला रोड, हनुमान मंदिर, पुलिस चौक होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के पास समाप्त होगा. रोड शो में भाजपा के सभी प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 9:17 AM

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पटना में रोड शो करेंगे. शाम करीब छह बजे यह रोड शो शहर के कदमकुआं दुर्गामंदिर से शुरू होगा और नाला रोड, हनुमान मंदिर, पुलिस चौक होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के पास समाप्त होगा. रोड शो में भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

इससे पहले अमित शाह दोपहर दो बजे कैमूर के मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम कैंपस और करीब साढ़े तीन बजे आरा के रमना मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शाम करीब साढ़े पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधे रोड शो में शामिल होने के लिए निर्धारित स्थल पर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version