”शत्रु” के घर के नजदीक से निकला अमित शाह का रोड शो, मोदी-मोदी के नारों से गूंजा पटना
पटना :बिहारके पटना साहिब से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राजधानीपटना में रोड शो कर वोट मांगा. लोकनायक जय प्रकाश नारायण के कदमकुआं स्थित आवास भी गये. कदमकुआं में ही कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा का निजी आवास भी है. शत्रुघ्न सिन्हा के […]
पटना :बिहारके पटना साहिब से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को राजधानीपटना में रोड शो कर वोट मांगा. लोकनायक जय प्रकाश नारायण के कदमकुआं स्थित आवास भी गये. कदमकुआं में ही कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा का निजी आवास भी है. शत्रुघ्न सिन्हा के आवास के करीब कदमकुआं नाला रोड, शीतला माता मंदिर चौराहा से शाम 06.10 बजे से आरंभ हुआ रोड शो ठाकुरबाड़ी, बारी पथ होते हुए कारगिल चौक पर जाकर समाप्त हुआ.
शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा
रोड शो के दौरान जिस गाड़ी पर अमित शाह सवार थे, उस पर रविशंकर प्रसाद, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया सहित कई नेता शामिल हुए. तीन गाड़ियों के काफिले में बीच में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाथ हिला कर सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकारा.
रोड शोमेंजमकर दिखा समर्थकों का उत्साह
अमित शाह को देखने के लिए सड़क के दोनों छोर के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अपने घरों व दुकानों की छत व बालकनी में भी खड़े दिखायी दिये. रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर रहा. केसरिया पगड़ी व साड़ी में कई महिलाएं व पुरुष भी रोड शो में शामिल हुए. रोड शो से पहले अमित शाह कदमकुआं के जगत नारायण रोड स्थित लोकनायक स्व जयप्रकाश नारायण के आवास जेपी चर्खा समिति पहुंचे और जेपी के तैल चित्र पर फूल चढ़ा कर उनका आर्शीवाद लिया.
रोड शो से पहले अमित शाह ने किया ट्वीट
पटना में रोड शो से पहले अमित शाह ने एक ट्वीट भी किया. और लिखा, मैं आज पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में आयोजित रोडशो में बड़ी विनम्रता के साथ भाजपा के प्रत्याशी श्री रविशंकर प्रसाद जी को जिताने के लिए पटना साहिब की जनता से निवेदन करने के लिए आ रहा हूं.मालूमहो कि भाजपा के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा यहां दो बार से लगातारसांसद रहे हैं. हालांकि अबइसबार वे कांग्रेसकेटिकट पर यहांसे चुनाव लड़ रहे हैऔर उनका मुकाबला भाजपा केप्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से है.
मैं आज पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में आयोजित रोडशो में बड़ी विनम्रता के साथ भाजपा के प्रत्याशी श्री रविशंकर प्रसाद जी को जिताने के लिए पटना साहिब की जनता से निवेदन करने के लिए आ रहा हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) May 11, 2019